बाबा साहेब आंबेडकर पर बयान को लेकर भड़का विपक्ष, खरगे बोले- अमित शाह तुरंत दें इस्तीफा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अमित शाह के बयान पर बुधवार (18 दिसंबर) को विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया है। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए तथा देश से माफी मांगनी चाहिए।
अमित शाह ने आज भरे सदन में बाबासाहेब का किया अपमान: खड़गे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जो आज भरे सदन में बाबासाहेब का अपमान किया है। उससे ये फ़िर एक बार सिद्ध हो गया है कि भाजपा व RSS तिरंगे के खिलाफ़ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया। उन्होंने कहा कि संघ परिवार के लोग पहले दिन से भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे। बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी ने ये नहीं होने दिया। इसलिए उनके प्रति इतनी घृणा है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, ‘‘हम शाह की टिप्पणी का पुरजोर विरोध करते हैं। बाबासाहेब का अपमान देश और देशवासी सहन नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।’’ कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- विपक्ष ने राज्यसभा में भी आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर हंगामा किया।
- गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ।
- हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।