गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के इस दिग्गज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अचानक कहा अलविदा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से बुधवार (18 दिसंबर) को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। इस दौरान भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। यह मुकाबला ड्रॉ घोषित किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा समय यहीं खत्म होता है। वहीं दूसरी ओर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट यहां बुधवार को ड्रॉ रहा, जिससे श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। बता दें कि अश्विन ने 106 टेस्ट में 537 विकेट और 3503 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान इन अविश्वसनीय आंकड़ों से कहीं अधिक है और वह अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने इंटरनेशल करियर में 700 से अधिक विकेट लिए हैं।
अश्विन ने रिटायरमेंट का किया ऐलान
महत्वपूर्ण बिंदु
- अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 287 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
- एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लिए।
- वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे।