दिनभर की बड़ी खबरें

वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा आरोप लगाया है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा आरोप लगाया है….. और उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाला विधेयक संविधान…. और संघवाद के खिलाफ है…. यह संविधान विरोधी विधेयक है…. यह देश के संघवाद के खिलाफ है…. हम इसका विरोध कर रहे हैं….. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को लोकसभा में पेश किया…. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन कराने के प्रावधान वाले संविधान (129वां संशोधन) विधेयक-2024 और उससे जुड़े संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक-2024 को लोकसभा में पुर:स्थापित करने के लिए रखा…. इनका विपक्षी दलों ने विरोध किया….

2… महाराष्ट्र में महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है….. अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई है…. विपक्षी पार्टियां मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में हो रही देरी पर भी सवाल उठा रहे हैं….. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भुजबल…. और जिनको मंत्री नहीं बनाया उनके बारे में मुझे दुख हो रहा है…. सरकार में कुछ ठीक नहीं है…. कैबिनेट विस्तार हुआ पर पोर्टफोलियो का बंटवारा नहीं हुआ…. कैबिनेट विस्तार हुआ पर नाराजगी की ज्यादा चर्चा हो रही है…..

3… केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में एक देश, एक चुनाव संबंधी विधेयक पेश किया…. यह विधेयक पेश होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह विधेयक मुसलमान विरोधी है….. सांसद ने कहा कि मैं इस विधेयक के विरोध के लिए खड़ा हूं….. अभी दो दिन पहले संविधान की गौरवशाली परंपरा को बचाने….. उसकी कसमें खाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई….. अब दो दिन के भीतर ही संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए बिल लाए हैं…. यह बिल पूरे देश की एकता में अनेकता पर प्रहार करने वाला है…. यह विधेयक संघीय ढांचे पर प्रहार करने वाला है…..

4… कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ भारत के संविधान को बदलने की दिशा में पहला मील का पत्थर है और इसे बीजेपी का पाखंड बताया….. एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को दृढ़ता से, पूरी तरह से, व्यापक रूप से खारिज करती है….. हमारा मानना है कि यह असंवैधानिक है….. हमारा मानना है कि यह बुनियादी ढांचे के खिलाफ है और इसका मतलब इस देश में लोकतंत्र और जवाबदेही का गला घोंटना है…. मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर पूछा था…. कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार पर क्यों आपत्ति जता रही है…. एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक तो केवल पहला मील का पत्थर है….., असली उद्देश्य नया संविधान लाना है…. संविधान में संशोधन करना एक बात है लेकिन एक संविधान लाना जो आरएसएस और पीएम मोदी का असली उद्देश्य है……

5… महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मुंबई महानगर पालिका में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है….. इसपर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अबू आजमी पर हमला बोला है…. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि इसलिए अबू आजमी को बीजेपी का B टीम कहते हैं….. शिवसेना (यूबीटी) इससे पहले भी सपा को बीजेपी का B टीम बता चुकी है…. जब अबू आजमी ने महाविकास अघारी गठबंधन से हटने का ऐलान किया था….. शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने अबू आजमी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी है…. उन्होंने कहा, ‘इसलिए अबू आजमी को बीजेपी का B टीम कहते है, क्योंकि वो बीजेपी को पीछे के दरवाजे से फायदा पहुंचाना चाहते है….. मुंबई में महानगरपालिका के चुनाव अभी तक डिक्लेयर हुई है…. और न ही अब तक कोई नोटिफिकेशन आया है…..

6… अरविंद केजरीवाल की चुनौतियां जैसे जैसे बढ़ रही हैं, वे आक्रामक होते जा रहे हैं….. मुश्किल ये है कि INDIA ब्लॉक में होते हुए भी आम आदमी पार्टी के सामने कांग्रेस भी वैसी ही चुनौतियां पेश कर रही है….. जैसी बीजेपी की तरह से मिल रही हैं….. वहीं कांग्रेस के मुकाबले अरविंद केजरीवाल ज्यादा हमलावर बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ नजर आते हैं….. जिसमें कुछ दिनों से उनका फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर शिफ्ट हो गया है….. विशेष रूप से दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर कभी महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं….. तो कभी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से सवाल पूछ रहे हैं…..

7… सीनियर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मंत्रीमंडल में जगह न मिलने पर एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार पर तंज कसा…. और उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे….. लेकिन फैसला अजित पवार ने किया…. भुजबल ने कहा कि एनसीपी में फैसले अजित पवार लेते हैं…. जैसे बीजेपी में देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना में एकनाथ शिंदे लेते हैं…. एक दिन पहले दिए गए अपने बयान ‘जहां नहीं चैन, वहां नहीं रहना’ पर सफाई देते हुए भुजबल ने कहा कि वह बुधवार को एनसीपी कार्यकर्ताओं…. और अपनी येवला सीट के लोगों से चर्चा के बाद कुछ कहेंगे….. भुजबल ने कहा कि मुझे मंत्री न बनाए जाने का कोई दुख नहीं, लेकिन जो व्यवहार मेरे साथ हुआ, उससे मैं आहत हूं…..

8… शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर दौरे पर थे…. यहां मीडियाकर्मियों ने उद्धव से हाल ही में राहुल गांधी द्वारा संसद में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही…. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को सावरकर और नेहरू पर राजनीति बंद करनी चाहिए….. इन दोनों ने देश के लिए योगदान दिया है और अब देश की जनता हमारी ओर देख रही है….. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘इन महापुरुषों ने जो किया वह किया…. अब आगे भविष्य पर बात करनी चाहिए…. उनके नामों पर बहस का कोई मतलब नहीं है….. हमने वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की थी…. केंद्र सरकार हमारी मांग को क्यों नजरअंदाज कर रही है…. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए केंद्र को पत्र लिखे थे….. लेकिन उसका क्या हुआ? क्यों अभी तक सावरकर को यह सम्मान नहीं दिया गया? क्यों इसमें देरी हो रही है…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button