राजस्थान: वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का रविवार (22 दिसंबर) को एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है, जिसकी वजह से पांच जवानों को काफी चोटें आईं हैं। एस्कॉर्ट गाड़ी में बैठे 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रोककर उन घायल पुलिस के जवानों का हालचाल जाना।
दरअसल, वसुंधरा राजे के काफिले में पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम, भाग चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र घायल हो गए, यह घटना पाली जिले के बाली की है। राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रहीं थी। उस दौरान यह हादसा हो गया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद काफिले में पहुंचे, दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।
- सीएम के निर्देश पर घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया और घायल पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया।