स्त्री 2 की सक्सेस को लेकर दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की प्रतिक्रिया आई सामने 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: साल 2024 में हॉरर फिल्मों ने खूब धमाल मचाया है। कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद से ही पूरी स्टार कास्ट चर्चा में बनी हुई है। सक्सेस क्रेडिट वॉर पर श्रद्धा कपूर से लेकर राजकुमार राव तक, लगभग फिल्म के कई स्टार्स अपने-अपने रिएक्शन सामने आ रहे हैं।  वहीं इसे लेकर ‘स्त्री 2’ के अभिनेता पंकज त्रिपाठी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि  यह बहुत खुशी की बात है कि इतने कम बजट की फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बन गई। वहीं क्रेडिट वॉर पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने आगे ये भी कहा कि ‘सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए। एक ठहराव होना चाहिए।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी का बयान हुआ वायरल

अभिनेता ने आगे कहा कि पहले भाग को देखने के बाद दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने लोगों को पहले हफ्ते में ही सीक्वल देखने के लिए थिएटर तक लाने में मजबूर कर दिया नहीं तो, दर्शक रिव्यू का इंतजार करते हैं और फिर फिल्म देखने जाते हैं। लेकिन अच्छी फ्रैंचाइजी फिल्मों के लिए ऐसा नहीं होता है। पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि ‘फ्रैंचाइज बनाने के लिए सिर्फ एक हिट फिल्म की जरूरत नहीं होती। फिल्म का अनोखा होना जरूरी है क्योंकि कई बार मूवी तो हिट हो जाती है, लेकिन अनोखी नहीं होती है। स्त्री ने दोनों जरूरतों को पूरा किया। यही कारण है जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है।’

आपको बता दें कि इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने रुद्र भैया की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई थी। 2024 में रिलीज होने के तुरंत बाद ही अमर कौशिक की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक बड़ी हिट बन गई। पंकज त्रिपाठी को फिल्म के लिए खूब सरहाना मिली थी। अब एक्टर ने स्त्री 2 की सफलता पर अपनी राय दी है। उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि सफलता आपके सिर चढ़कर नहीं बोलनी चाहिए।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के इस पार्ट में सरकटे का आतंक दिखाया गया है।
  • ये फिल्म लोगों को एक ही वक्त पर डराने के साथ ही साथ हंसाने का भी काम बखूबी करती है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।

 

Related Articles

Back to top button