05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने इस बयान पर प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि वो विचारधारा बीजेपी के लिए अंडरग्राउंड काम करती है. सुरंग खोदकर काम करती है. उन्हें ये बात बीजेपी को समझानी चाहिए. अगर वे एक फोन भी मुख्यमंत्री को कर दें तो कोई भी सर्वे और कोई भी ऐसा विवाद नहीं होगा. ये तमाम स्टेटमेंट इसलिए आ रहे हैं क्योंकि वे राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे हैं.

2 बसपा मुखिया मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर न‍िशाना साधा है। उन्‍होंने X पूर्व में ट्व‍िटर पर पोस्‍ट क‍िया है। पोस्‍ट में उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अनादर/अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। ये साबित करता है कि कांग्रेस व भाजपा की नीयत और नीति में खोट है।

3 सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा की।सीएम योगी ने कहा है कि मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चलने वाला खिचड़ी मेला गोरखपुर के विकास की ब्रांडिंग का भी महत्वपूर्ण अवसर होगा. प्रशासन का प्रयास होना चाहिए कि मेले में जो भी श्रद्धालु आएं वह गोरखपुर के प्रति अविस्मरणीय सकारात्मक छवि अपने मन में संजो कर जाएं.

4 RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिदों और मंदिरों को लेकर दिए गए बयान को लेकर बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आक्रांताओं ने हमारे धार्मिक स्थानों, मंदिरों, तीर्थ और सनातन धर्म पर आक्रमण किया, ऐसे में न्यायालय उन्हें दंडित तो करेगा ही लेकिन हमें भी बड़े तीर्थ स्थानों पर फैसले लेने होंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पापियों को पाप का फल मिलना चाहिए.

5 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर योगी सरकार की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराधों के पीछे बीजेपी नेता ही हैं. अखिलेश यादव ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में गलत काम हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश में जो अपराध हो रहे हैं, इसके पीछे बीजेपी नेता ही हैं. जमीनों पर कब्जा हो रहा है…इसके पीछे आपको बीजेपी के लोग दिखेंगे…लखनऊ में चोरी हो रही है” बैंक के लॉकर से हुआ हादसा…ऐसा पहली बार हो रहा है” .

6 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जिस मुद्दे पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी विरोध कर रही है, उसे ऐसे विरोध की जरूरत नहीं है। केंद्र में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही इस पर काम किया जा रहा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हमारे अन्य राष्ट्रीय नेता, सभी भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के उपासक हैं और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं… मैं मायावती को बताना चाहता हूं। कि उन्हें अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को अपना बचाव करना चाहिए पार्टियाँ..

7 यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि हम आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहीं किसी भी तरह की असुविधा न हो लिए इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। महाकुंभ हमारे लिए अवसर है। 45 दिनों में करीब 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। पृथ्वी पर इतने कम समय दिनों में इतने लोगों का आवागमन हो रहा है।इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है।

8 कांग्रेस का आरोप है कि डॉक्टर आंबेडकर का अपमान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोची समझी रणनीति है। जानबूझकर डॉ. आंबेडकर को अपमानित किया जा रहा है इसलिए अमित शाह ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगें। कांग्रेस हर विधानसभा के पांच-पांच गांवों में दलित सम्मेलन करेगी। मंगलवार को पूरे देश और उत्तर प्रदेश के हर जिले और हर शहर में विरोध प्रदर्शन होगा।

9 राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्वर्गीय दादा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के मौके पर बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पार्टी के महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया। रालोद की इस कार्रवाई से पार्टी में खलबली मच गई।

10 अयोध्या स्थित राम मंदिर रामलला की मूर्ति स्थापना एक साल पूरे होने वाले हैं, इस अवसर पर अयोध्या में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हालांकि इस बार यह कार्यक्रम 22 जनवरी को नहीं होंगे. इसकी वजह यह है कि भारतीय काल गणना या पंचांग के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी की तारीख को हुआ था और साल 2025 में यह तारीख 22 जनवरी को नहीं बल्कि 11 जनवरी को पड़ेगी.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button