06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में अब गृह मंत्रालय से अनुमति के लिए फाइल भेजी गई है। यह बात खुद गृह मंत्रालय के लोग स्वीकार कर रहे हैं कि गिरफ्तारी से पहले एलजी और MHA से अनुमति नहीं लगी गई।

2 जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर अंबेडकर के नाम पर सिर्फ सियासत करने का आरोप लगाया है. दरअसल, संजय झा ने राजनीतिक मुद्दों पर स्पष्ट और तीखे बयान दिए. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व, एनडीए की रणनीति, विपक्षी दलों के रवैये और बिहार में विकास कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. संजय झा ने स्पष्ट किया कि 2025 में भी एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

3 बीते दिनों से चर्चा में रहें पूर्व आईएएस पूजा खेडकर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूजा को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पर सिविल सेवा परीक्षा में कथित धोखाधड़ी और ओबीसी-दिव्यांगता कोटे का गलत लाभ उठाने का केस दर्ज है।

4 इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है वहीं इसी बीच दिल्ली में 14 सीएजी रिपोर्ट को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी आप की सरकार से लगातार ये रिपोर्ट पेश करने की मांग कर रही है. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी विधायकों को हाईकोर्ट का रुख किया है. दिल्ली की आप की सरकार से संबंधित 14 सीएजी रिपोर्ट्स को विधानसभा के पटल पर रखने की मांग के साथ एक बार बीजेपी विधायकों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

5 जम्मू कश्मीर में इन दिनों पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला बड़े कदम उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दक्षिण भारतीय उद्योग के फिल्म निर्माताओं के साथ अधिक से अधिक जुड़ने की इच्छा भी व्यक्त की, जिसके बारे में उनका मानना है कि अब तक इसे नजरअंदाज किया गया है। वहीं अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को दक्षिण भारतीय सिनेमा के माध्यम से प्रचारित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाई है।

6 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। यूनुस सरकार ने हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बांग्लादेश सरकार ने आज भारत को एक पत्र लिख हसीना को ढाका वापस भेजने को कहा है। हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सलाहकारों और सैन्य और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है।

7 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर से ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की। बता दें कि महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में 1,000 रुपये मिलेंगे। अब इस चुनावी माहौल में ये अनुमान लगाया जा रहा है ये योजना आप के लिए काफी कारगर साबित होगी।

8 कांग्रेस नेता अनिरुद्ध रेड्डी ने संध्या थिएटर हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी गलत किया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. “संध्या थिएटर में जो हुआ वह अभिनेता अल्लू अर्जुन की यात्रा के कारण एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी… वह जो कर रहे हैं वह व्यवसाय है, वह एक अभिनेता हैं, अगर जनता आएगी, तो उन्हें अधिक फिल्में और पैसा मिलेगा… लेकिन आज यह बहुत गंभीर मुद्दा है, एक मां की मौत हो गई और बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, लेकिन जब उन्हें जमानत मिली।

9 कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के वर्क वीक वाले बयान पर निशाना साधा है। मूर्ति ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा था कि वो 100 घंटे काम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा था कि अगर हम अपने देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें भी मोदी की तरह काम करना होगा।

10 कर्नाटक में भाजपा एमएलसी सीटी रवि और बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के बीच लगातार विवाद बना हुआ है। हेब्बलकर ने रवि पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। हालांकि, अब विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि 19 दिसंबर को परिषद हॉल में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड नहीं की गई थी। साथ ही रिकॉर्डिंग के रूप में प्रसारित की जा रही कोई भी बातचीत फर्जी है।

Related Articles

Back to top button