12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज फिर एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है. एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे.’

2 केंद्र सरकार ने पटना विश्वविद्यालय के लिए बड़ी घोषणा की है। पीएम उषा योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी अधिसूचना जारी की गई। इससे पटना विश्वविद्यालय की रैंकिंग संरचना शोध और रिसर्च पेपर प्रकाशन में सुधार होगा। पटना विश्वविद्यालय ने इस ग्रांट के लिए आवेदन किया था। यह राशि विश्वविद्यालय के विकास में मदद करेगी।

3 हरियाणा में गरीबों के लिए नया साल 2025 में दोगुनी खुशियां मिलेंगी। क्योंकि हरियाणा सरकार नए साल पर गरीब लोगों को प्लॉट देगी। इसकी घोषणा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार ने पांच लाख लोगों को प्लॉट या मकान देने की घोषणा की है, जिस पर सर्वे चल रहा है और आगामी नए साल में मुख्यमंत्री फेज की शुरुआत करेंगे।

4 उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में इस बार 30,000 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे। चुनाव में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी के लिए 18,000 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। 2500 हल्के-भारी वाहनों को चुनाव के लिए अधिग्रहित किया जाएगा।

5 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बीच एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मनुस्मृति के सिद्धांतों पर चलने वाली भाजपा ने हमेशा ही दलितों का अपमान किया है।

6 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में ‘प्लास्टिक बुना बैग विनिर्माण संयंत्र’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ”आज एक प्लास्टिक बैग विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया गया है। राज्य में रोजगार और राजस्व बढ़ाने के लिए इस प्रकार के मध्यम स्तर के उद्योग स्थापित करने होंगे। हम पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।”

7 भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह भ्रष्ट नेताओं के साथ खड़े हैं।भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह कभी कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला लिया कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और सभी सात लोकसभा सीटें हार गईं, उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, लेकिन वह भ्रष्ट नेताओं के साथ खड़े रहे और उन्होंने बहुत भ्रष्टाचार किया… अरविंद केजरीवाल ने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए।

8 झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ चुनाव के दौरान काफी कारगर साबित हुई वहीं अब इसी बीच इस योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लाभार्थियों को 28 दिसंबर से 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी. यह धनराशि रांची के नामकुम में एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी, जिसमें राज्य भर से हजारों महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है.

9 एनसीपी विधायक छगन भुजबल की नाराजगी इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इसी बीच शिवसेना-यूबीटी के नेता सुभाष देसाई ने छगन भुजबल की नाराजगी के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि छगन भुजबल का मुद्दा अलग है और उनका झगड़ा पद के लिए है. सब लोगों का ध्यान उन पर ही है कि वो क्या फैसला लेते हैं.

10 केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के लोगों को बड़ी सौगात दी. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लिए 20 लाख नए मकानों को मंजूरी देने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का आभार जताया.

Related Articles

Back to top button