12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 यूपी के सियासी गलियारों में मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की संभावना के बीच बड़ा ऐलान किया है. सांसद ने कहा कि 26 जनवरी को बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ मिल्कीपुर में जनसभा करूंगा.
2 यूपी की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार कदम उठाए। बांग्लादेश से होने वाले कपड़ा समेत सभी कारोबारों पर रोक लगनी चाहिए।
3 यूपी में पुलिस लगातार एनकाउंटर कर रही है। इसी बीच लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। आपको बता दें कि लखनऊ और गाजीपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अब तक दो आरोपी मारे गए हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
4 संसद का शीतकालीन सत्र भले ही खत्म हो चुका हो लेकर इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा आज भी बरकरार है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के आंदोलन और प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद विपक्ष पर जमकर भड़के हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान ही हैं. लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है.
5 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का बयान इन दिनों जमकर चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच खबर है कि वो आगामी अप्रैल माह में अलीगढ़ में तीन दिन प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह हिंदुत्व को धार देने के साथ ब्रज प्रांत में चल रहीं संघ की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे तथा सुबह और शाम की शाखाओं में शामिल रहेंगे। बता दें कि वो 12 साल बाद अलीगढ़ जायेंगे।
6 संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विद्युत विभाग उनपर लगातार सिकंजा कसता जा रहा है। बता दें कि
जियाउर्रहमान बर्क व पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के घर के मीटर की जांच अब 26 दिसंबर को होगी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। एसई ने बताया कि इस संबंध में सांसद के परिजनों को भी बता दिया गया है।
7 इन दिनों प्रदेश में मंदिर मस्जिद को लेकर विवाद लगातार जारी है। ऐसे में संभल और वाराणसी के बाद अब जौनपुर में मंदिर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल जौनपुर में मां काली की मूर्ति को दीवार से बंद करने का मामला सामने आया है। सोमवार को हिंदू पक्ष के लोग शाही पुल के नीचे गुंबद के पास पहुंचे और मां काली की मूर्ति को दीवार से बंद करने का आरोप लगाया। जिला प्रशासन को दो दिन में दीवार गिराने का अल्टीमेटम दिया।
8 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जापान के यामानाशी प्रान्त के गवर्नर कोटारो नागासाकी से मुलाकात की। जापान के यामानाशी प्रान्त के गवर्नर कोटारो नागासाकी ने कहा कि उनके मन में भारत के प्रति गहरा सम्मान है और उन्होंने इसे मानव सभ्यता का पोषक और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताया। “मानव नागरिक सभ्यताओं के गढ़ और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र आपके देश के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है।
9 वाराणसी में रोपवे के आखिरी स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है। गोदौलिया में कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। विरोध के बीच निर्माण कार्य शुरू हुआ है। विकास प्राधिकरण सचिव वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया रोप-वे के निर्माण के एलाइनमेन्ट में यदि कोई भूमि किसी निजी व्यक्ति की आती है तो संबंधित भू-स्वामी को भूमि और निर्माण की क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रविधान है।
10 बिजली चोरी और अनियमितता रोकने की चेकिंग के दौरान उपभोक्ता पर राजस्व निर्धारित के बजाय दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता समरजीत को निलंबित कर दिया है। मामले में जांच के दौरान दो ऑडियो क्लिप मिलीं जिसमें अवर अभियंता द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। निलंबन के दौरान वह विद्युत उपकेंद्र डासना देहात से संबद्ध रहेंगे।