ब्यूरोक्रेट और राजनेता हैं सौरभ शर्मा की काली कमाई के पार्टनर
52 किलो सोना और 10 करोड़ की नकदी बरामद हुई थी जंगल में खड़ी कार से
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई के खुलासे ने कई रसूखदारों की मुश्किल बढ़ा दी है। इनमें नौकरशाह से लेकर कई राजनेता तक शामिल है। बीते दिनों लोकायुक्त और आयकर विभाग ने राज्य में कई ठिकानों पर दबिश दी और इसमें एक परिवहन विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा भी है। सौरभ शर्मा के आवास पर नगदी के साथ करोड़ों की संपत्ति का लेखा-जोखा मिला। इतना ही नहीं राजधानी के मेडोरा के जंगल स्थित एक फार्म हाउस में लावारिस कार में 52 किलो सोना तथा 10 करोड़ की नगदी मिली। यह कार सौरभ के करीबी चेतन सिंह गौर के नाम पर दर्ज है। चेतन आयकर विभाग की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है।
अब तक की जांच में जो बात सामने आ रही है वे काफी चौंकाने वाली है क्योंकि सौरभ ने बड़े पैमाने पर जमीन के कारोबार में करोड़ों का निवेश कर रखा था। वहीं उसके इस कारोबार में कई राजनेता और नौकरशाह शामिल थे। कई ऐसे दस्तावेज भी जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं जिसमें यह बात साबित हो रही है कि राजधानी के रातीबड, नीलबड, बील खेड़ा, बिशन खेड़ी आदि इलाकों में करोड़ों रुपए जमीन में निवेश किए गए हैं। अभी तक इन नेताओं और अफसर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है मगर जब्त किए गए दस्तावेजों में इस बात की पुष्टि हो रही है कि सौरभ शर्मा की राजनेताओं और नौकरशाहों से करीबी रही है।
सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनों में उन नेताओं और नौकरशाहों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिनके नाम सौरभ शर्मा के यहां से बरामद दस्तावेजों में मिले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी जमीन में या अन्य कारोबार में जिस व्यक्ति ने निवेश किया है उसका नाम भी इन दस्तावेजों में दर्ज है। फिलहाल सौरभ शर्मा अपने परिवार के साथ दुबई में है और कोशिश उसे वापस भारत लाने की है। अभी तो दस्तावेजों में नाम मिले हैं और अगर सौरभ शर्मा अपनी जुबान से इन अफसर और नेताओं के नाम लेता है तो कई का भविष्य दांव पर लग सकता है।
सौरभ शर्मा प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का वार
कहा मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं और अफसरों ने मचा रखी है लूट
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाईयों में हुए बड़े खुलासे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की बाढ़ में डूब गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई हुई है। बड़े-बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी ने जनता को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष की कतार में लगा दिया है, वहीं भाजपा नेताओं और अफसरों के गठजोड़ ने मध्यप्रदेश की नीलामी चालू कर दी है। उन्होने आगे कहा, पुलिस के एक सिपाही के पास से 52 किलो सोना, 10 करोड़ नकद और सैकड़ों करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिलना बताता है कि मध्यप्रदेश भाजपा नेताओं और अफसरों ने किस तरह से लूट मचा रखी है। भ्रष्टाचार की हद देखिए कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन टिकट में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। कर्मचारी छह महीने में करोड़ों के प्लॉट और नकदी से खेल रहे हैं। भ्रष्टाचार के इन राक्षसों ने भगवान तक को नहीं छोड़ा है।
कमलनाथ ने आगे कहा है कि राजधानी भोपाल में निगम अफसरों और ड्राइवर के गठबंधन रोज 1000 लीटर डीजल बेचकर 30 लाख रुपये महीने कमा रहे हैं। मतलब जनता के पैसों से डीजल खरीदेंगे और फिर उसे बेचकर अपनी पॉकेट भर लेंगे। उन्होने आगे कहा, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्री, अफसर से लेकर सिपाही तक की भ्रष्टाचार की यह चेन बेहद खतरनाक है। जनता को झूठे विज्ञापन और फर्जी इवेंट में उलझाकर पूरी सरकार धन बटोरने और घर भरने में लगी है। कहीं कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है, कहीं कर्मचारी हजारों करोड़ों में खेल रहे हैं। आखिर मध्यप्रदेश में ये हो क्या रहा है?
लहसुन 40 से 400 पहुंच गया सोती रही सरकार: राहुल गांधी
दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर महंगाई पर केंद्र को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया हैसरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं। राहुल के साथ महिलाएं भी हैं। एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं।
एक महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं। मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है। सब्जी मंडी गिरी नगर की है। राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है। इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा। राहुल ने पूछा कि जीएसटी से महंगाई बढ़ी है। इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है।
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है। उससे पहले राहुल एक्टिव मोड में है। वह आंबेडकर के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरा है।
कल परभणी गए थे राहुल
राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे थे। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर की शाम को डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भडक़ उठी थी। राहुल ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है।
महाकुंभ में नागा साधुओं ने लहराईं तलवारें
ऊंट-बग्घी, थार पर निकाली पेशवाई, भक्तों ने बरसाए छतों से फूल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले 2025 के महाकुंभ को लेकर पांच दास नाम आवाहन अखाड़ा के साधु संतों ने नगर प्रवेश किया। लाठी-तलवार लहराते नागा साधु। माथे पर भभूत। गले में रुद्राक्ष। ऊंट, थार और बग्घी पर जाते संत। कुछ इस अंदाज में महाकुंभ के लिए पंचदशनाम आह्वान अखाड़े ने पेशवाई निकाली।
प्रयागराज जनपद यमुनानगर के नैनी मड़ौका आश्रम से साधु-संत संगम के लिए निकले। संत आगे-आगे ढोल-नगाड़े के साथ चल रहे थे, पीछे डीजे। उनकी अगवानी के लिए बड़ी संख्या में लोग सडक़ों के किनारे खड़े थे। महिलाओं ने छतों से फूल बरसाकर स्वागत किया। लोगों ने संतों के साथ सेल्फी ली। नैनी से संगम की दूरी 15 किलोमीटर है, जिसे संतों ने 6 घंटे में पूरी की। अब संगम की रेती पर साधु-संत जप-तप करेंगे।
ऊंट पर सवार संत रहे आकर्षण का केंद्र
डीजे पर भक्ति गीतों की धुनों के साथ चल रहे संत सनातन की अलग ही आभा बिखेर रहे थे। पूरे रास्ते लोग सडक़ों और घरों की छतों पर खड़े होकर फूलों की वर्षा करके संतों का स्वागत करते नजर आए। हालत यह थी कि मुख्य सडक़ पर जाम की स्थिति बन गई। अखाड़ा की तरफ से निकाली गई छावनी प्रवेश यात्रा किसी उत्सव से कम नहीं थी। हर कोई यात्रा की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखा ।
पूरब से पश्चिमी यूपी तक पड़ी बारिश की हल्की फुहार, अब ठिठुराएगी ठंड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच कई जिलों में मगलवार को बूंदाबांदी देखने को मिली। सोमवार की देर रात से ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बौछारे पड़ीं और पूर्वी यूपी में घने बादल छा गए।
मंगलवार को सुबह राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ आदि में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन में बादल छाए रहने और तराई में सुबह शाम कोहरे का अनुमान जताया है। मंगलवार को बादलों की मौजूदगी और बारिश की वजह से दिल के पारे में गिरावट के साथ हवा में गलन भी रही।