उत्तराखंड के भीमताल में 1500 फुट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तराखंड से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड के भीमताल में यात्रियों से भरी बस 1500 फुट गहरी खाई में गिर गई है। जिसकी वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे, वहीं बाकी के 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची राहत व बचाव टीम ने सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है।

भीमताल में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस

 पुलिस के मुताबिक ज्यादातर घायलों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से कुछ घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। प्रशासन के मुताबिक हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ जहां सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं हल्द्वानी से 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। इस मामले में नैनीताल के SSP प्रह्लाद मीणा ने कहा है कि भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। बचाव दल को मौके पर भेजा जा रहा है। हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

https://x.com/pushkardhami/status/1871847054445887609

हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है, बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button