भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन का बड़ा ऐलान, पीड़ित परिवार को देंगे 2 करोड़ रुपये
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ धुआंधार कमाई करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच अल्लू अर्जुन के फिल्म प्रोड्यूसर पिता अल्लू अरविंद ने बुधवार (25 दिसंबर) को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने भगदड़ मामले के पीड़ित 8 साल के बच्चे को 2 करोड़ रुपये देने की बात कही है। वहीं इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और उनकी पत्नी ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये और मेकर्स की तरफ से 50 लाख रुपये दिए गए थे। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन से लेकर फिल्म की टीम कई बार पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, इसके अलावा पुष्पा 2 की टीम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। अस्पताल में भर्ती 9 साल के श्रीतेज का ख्याल रख रहे हैं। वहीं इस मामले में अल्लू अर्जुन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि, कुछ ही घंटों में रिहाई भी मिल गई थी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अल्लू अर्जुन तभी से पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और बच्चे की हर घंटे पर खबर ले रहे हैं, श्रीतेज अभी वेंटिलेटर पर है।
- एक्टर के पिता अल्लू अरविंद पीड़ित परिवार की मदद करेंगे और उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद देंगे।
- वह हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद करेंगे।