12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इन सब के बीच दिल्ली में ‘शीशमहल’ मामले को लेकर सियासत गर्म है। जहां भाजपा इस मामले को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है वहीं आप नेता संजय सिंह ने भाजपा के नेताओं को खुली चुनौती दी है। बता दें कि संजय सिंह ने 2700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को भाजपा को दिखाने की चुनौती दी है।

2 दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच आप का खेमा मजबूत होता दिखाई दे रहा है। दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़कर कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

3 हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एफआईआर दर्ज करने के लिए पंजीकृत पुलिस चौकियों को अधिकृत करेंगे। इन चौकियों को अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली से जोड़ेंगे। ड्रग माफिया के खिलाफ प्रदेश में एंटी ड्रग एक्ट भी बनाया जाएगा।

4 पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की पिछले दिनों कांग्रेस से नाराजगी की खबरें सामने आईं. जिसे लेकर अब उन्होंने सफाई दी है। दरअसल उन्होंने X पर लिखते हुए कहा कि “कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं. विवाद का कोई प्रश्न नहीं है. पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं.”

5 ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित बीच महोत्सव में उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने हिस्सा लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा दीप ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दरअसल ये कार्यक्रम प्रवासी केंद्र सरकार के साथ भारतीय समुदाय के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है।

6 एक देश एक चुनाव पर जेपीसी की पहली बैठक आज दिल्ली में होगी. इसके सदस्यों में से एक, भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने कहा, “इस देश की कैबिनेट ने इसे पारित कर दिया है। पूरे देश के लोगों को सोचना चाहिए कि हम कब तक हर महीने एक चुनाव झेलते रहेंगे?… इससे पूरे देश की कार्यप्रणाली अस्थिर हो जाती है। इसलिए, यह पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के नेतृत्व में लिया गया एक बहुत अच्छा निर्णय है। देश को 18 साल बाद भी इसका खुले दिल से स्वागत करना चाहिए।”

7 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीँ इसी बीच भाजपा नेता के बयान पर जदयू के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने निशाना साधा है। दरअसल बीजेपी विधायक इं. शैलेंद्र ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुझे हार मंजूर है लेकिन मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए। इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं तो हिंदुओं को बच्चे पैदा करने से किसने रोका है।

8 दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली भर में अनधिकृत कॉलोनियों में स्थित 150 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के नियमितीकरण को मंजूरी दे दी है। ये स्कूल जो मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को शिक्षा देते हैं राजधानी के नरेला शहीद भगत सिंह कॉलोनी नजफगढ़ संगम विहार और अन्य क्षेत्रों में स्थित हैं।

9 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गोशालाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने गोशालाओं को चारा अनुदान के रूप में 216.25 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा गोवंश पकड़ने के लिए नंदी के लिए 800 रुपये गाय के लिए 600 रुपये और बछड़े के लिए 300 रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की है।

10 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी जिले के लोहारू स्थित एक कॉलेज में दलित छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में CBI या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी सामने आ सके और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।

Related Articles

Back to top button