02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी में भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेगे और रामलला का अभिषेक करेंगे। पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से अंगद टीला पर पहली बार श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे।
2 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। ऐसे में निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी कुंभ नगरी पहुंच गए हैं. इस अवसर उन्होंने बहुत खुशी जताई और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ वाले बयान पर पलटवार किया. साक्षी महाराज ने आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ में पापियों द्वारा आकर पाप धुलने वाले बयान पर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि जिसका नाम ही रावण है, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है.
3 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी कभी भगवान बन जाते हैं तो कभी इंसान बन जाते हैं। जब उनसे काम कराने की बारी आती है और उनकी गलतियों की ओर हम ध्यान दिलाते हैं, तो वह इंसान बन जाते हैं। वरना, वह खुद को देवता कहते हैं और अपने आप को नॉन-वॉलोजिकल बताते हैं। प्रधानमंत्री जी, जुमलेबाजी छोड़िए और इंसान बनकर बात कीजिए। डैमेज कंट्रोल करने के बजाय काम को कंट्रोल कीजिए।
4 अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट ने संतोष कुमार वशिष्ठ को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वशिष्ठ के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा। हिंदू समाज के मुद्दों पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
5 काशी विश्वनाथ मंदिर के नजदीक मांस मीट की दुकानों को नोटिस दिया गया है। बता दें कि दिन शहरी क्षेत्र के मीट मांस के दुकानदार लगभग दर्जनों की संख्या में वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त और मेयर से मुलाकात भी की. वहीं बातचीत के दौरान दुकानदार मेराज ने कहा की हमने सभी नियमों का पालन किया है. शुल्क जमा किया है. प्रशासन मौके पर चलकर देख सकता है. हम ऐसा कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं. लेकिन यह सवाल हमारे परिवार के पालन पोषण का भी है.
6 मुरादाबाद में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल और पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान भी शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद अब नए अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रदेश परिषद पद के लिए भी सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
7 प्रयागराज के विमान सेवा इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। वर्ष 1919 से शुरू हुई प्रयागराज की हवाई सेवा में नया अध्याय जुड़ा और 106 वर्षों के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात में विमान लैंड हुआ और यहां से उड़ान भी भरी। एलाइंस एयर की गुवाहाटी-कोलकाता-प्रयागराज व जयपुर-दिल्ली-प्रयागराज उड़ान शाम 7.30 बजे के बाद प्रयागराज में लैंड हुई।
8 महाकुंभ में संगम स्नान के लिए गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए 50 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से रामबाग के लिए दो और झूसी के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आवश्यकतानुसार और ट्रेनें चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों से 150 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है।
9 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की वजह से दर्दनाक घटना घटित हुई है। चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही अमरोहा जिले का रहने वाला था।
10 बैरियर-2 से बड़ा बाईपास तक का मार्ग अब सिक्स लेन होगा। बरेली विकास प्राधिकारण ने इस मार्ग को चौड़ा करने का फैसला किया है। 60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग को एक साल में तैयार कर लिया जाएगा। ये करीब चार किलोमीटर लंबा होगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और हादसों में भी कमी आएगी।