06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लूट की छूट की यात्रा बताकर निशाना साधा। वहीं अपने बयान में डीके का भी जिक्र किया है। तेजस्वी ने डीके को सुपर सीएम बताया है। हालांकि DK से वे किसकी ओर इशारा कर रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया।
2 भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और गरीबों को पक्के घर मिलेंगे। कल भी गृह मंत्री ने कहा था कि झुग्गीवासियों को घर मिलेगा और उनकी सभी समस्याओं का समाधान अगर कोई करेगा तो वो है डबल इंजन सरकार। अरविंद केजरीवाल केवल चुनावी वादे करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं।
3 स्कूल से जुड़े एक संवेदनशील और गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा, स्कूल का जो मामला सामने आया है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने बताया कि स्कूल का अंतिम दिन था और बेटियां एक-दूसरे की शर्ट पर सिग्नेचर लिख रही थीं। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने करीब 80 बच्चियों को अपने चेंबर में बुलाकर उनके शर्ट उतरवाए, वह भी मेल टीचर्स के सामने। प्रिंसिपल को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
4 उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में चार अलग-अलग सत्रों में कृषि एवं उद्यान, पर्यटन, उद्योग, कौशल विकास की संभावनाओं पर चर्चा की जा रही है।
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच आप नेता दुर्गेश पाठक ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि देश भर के मीडिया को सीम हाउस जाकर सोना मढ़ी हुई सीटों को देखना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की ओर इशारा करते हुए इसे राजमहल बताया और कहा कि इसमें 150 करोड़ के कालीन, 350 करोड़ के झूमर और 6 हजार से ज्यादा जोड़ी जूते हैं।
6 तमिलनाडु की राजनीति में राष्ट्रगान को लेकर विवाद गहरा गया है। सीएम स्टालिन और राज्यपाल आर एन रवि के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में राज्यपाल आर एन रवि ने विधानसभा में अपना अभिभाषण नहीं दिया था जिसे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बचकाना बताया। अब इसको लेकर राज्यपाल ने भी तंज कसा है। आज राजभवन की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की आलोचना की गई और उनके ‘बचकाना’ वाले बयान पर निशाना साधा गया। बयान में कहा गया कि सीएम का ऐसा अहंकार ठीक नहीं है।
7 कांग्रेस नेता उदित राज ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा। उदित राज ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जब से सरकार में आई है, तब से दिल्ली के अन्दर कोई विकास नहीं हुआ है। इन्होंने दलदल बना दिया है, कोई काम इन्होंने नहीं किया है। बीजेपी ने भी कोई काम नहीं किया है। आम आदमी पार्टी का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।
8 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी 3डी रंगोली निमार्ण में भाग लिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव बहुत ही प्रेम भाव से रंगोली बनाते नजर आए। रंगोली आर्टिस्ट के साथ सीएम मोहन यादव ने रंगोली में रंग भरे।
9 बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने दिल्ली चुनाव में दी गई जिम्मेवारी के लिए मोदी जी अमित शाह और जेपी नाडा का धन्यवाद किया और कहा कि हम मोती नगर की सीट जीत कर एक कदम आगे बढ़े और हम उम्मीद जता रहे हैं कि इस इस बार के चुनाव के बीजेपी जीत कर सत्ता में आये। उन्होंने आप पर निशान साधते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 10 साल राज कर रही आप की सरकार ने मोती नगर का बार हाल कर दिया है।
10 महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति के बारे में बात करते हुए, भाजपा विधायक रवींद्र चव्हाण ने कहा, “कल मुझे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। आज मैं शिरडी मंदिर में प्रार्थना करने जा रहा हूं, क्योंकि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।” सीएम देवेन्द्र फड़नवीस के नेतृत्व में हम संगठन को साथ लेकर जनता की सेवा करेंगे, हम सब सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे, मुझे यह अवसर देने के लिए मैं केंद्र और राज्य के सभी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं…”