पौष पूर्णिमा से हुई महाकुंभ की शुरुआत, पहले दिन ही उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के शुभ अवसर से प्रयागराज में आज (13 जनवरी) महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखा जा रहा है। आज से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा कि महाकुंभ आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ एकत्रित करेगा।
अबतक कर चुके 60 लाख लोग स्नान
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख लोगों ने स्नान किया है। वहीं यूपी सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल भी तैनात किए है।