‘पाप नहीं…..दान-पुण्य के लिए जाऊंगा महाकुंभ’, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
लखनऊ। प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अभी तक करीब 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर लिया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ जाने की बात कही है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग गंगा स्नान पाप धोने के लिए करते हैं, लेकिन वे वहां दान-पुण्य करने जाएंगे। वे इससे पहले भी वहां गए हैं।
इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में गन पॉइंट पर गड़बड़ की गई तो वे सपा कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि स्थितियों के अनुरूप जो फैसला ले सकते हैं, उसे तत्काल लें। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन के पूरी तरह से मजबूत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जब शुरूआती दौर में बनना शुरू हुआ था तब तय हुआ था कि क्षेत्रीय पार्टी जहां भाजपा का मुकाबला कर रही है, उसका साथ देना है। समाजवादी पार्टी आज उसी रास्ते पर चल रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम चाहते हैं इंडिया गठबंधन और मजबूती के साथ आगे बढ़े। मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीताने का काम करेगी। इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मिल्कीपुर में जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, उन्होंने विभागों को लूटा है।
अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया कि मिल्कीपुर में अगर पुलिस रोके तो जैसी परिस्थिति हो वैसा फैसला लेने को स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि सपा मिल्कीपुर उपचुनाव जीतेगी। पार्टी की तैयारियां पूरी हैं।