एसआई भर्ती की जांच होनी चाहिए : पायलट

  • बोले- आखिर भजनलाल सरकार किसके दबाव में है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
टोंक। राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिप पायलट ने भजनलाल की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार के मंत्री सरकार की एजेंसी भर्ती को रद्द करने की बात कर रहे हैं। पायलट ने कहा कि विपक्ष में रहकर संघर्ष करने वाले भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा भी भर्ती रद्द करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने कोर्ट में भर्ती रद्द करने से इनकार कर दिया है।
पायलट ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जानी चाहिए कि आखिर सरकार पर किसका दबाव है। किसके दबाव में सरकार भर्ती रद्द नहीं कर रही है। पायलट ने जिले खत्म करने और इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने को लेकर किए गए सवाल पर भी सरकार को जमकर घेरा। पायलट ने दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव सहित अन्य कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। विधायक सचिन पायलट ने टोंक जिले के नवाबपुरा, मेहंदवास, छापरीया और बंबोर सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान पायलट ने सरकारी विद्यालयों में करोड़ों रुपये की लागत से नवनिर्मित क्लास रूम का लोकार्पण किया। पायलट ने गांव के लोगों के साथ जनसुनवाई भी की।

मेेरे लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान हैं : जीतू पटवारी

भोपाल। जब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसद में एक बयान आया है मध्य प्रदेश में लगातार अंबेडकर पर सियासत जारी है। इसी कड़ी में एक दिन पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया था कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कार्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो राहुल गांधी के नीचे लगाई गई। जिससे उनका अपमान हो रहा है जीतू पटवारी को माफी मांगनी चाहिए इस पर जीतू पटवारी ने पलट बार करते हुए कहा है कि मेरे ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय बापू और बाबा साहब की फोटो बैक ड्रॉप में लगी थी। बाकी फोटो ऑफिस में पहले से लगी हुई हैं। बीजेपी झूठ भी ऐसा बोलती है जिसमे पकड़े जाते हैं। मैं भीमराव अंबेडकर को भगवान मानता हूं आप मानते हैं या नहीं। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को फोटो याद रहते हैं, लेकिन बाबा साहब का संविधान का पाठ याद नहीं रहता। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर चुप रहते हैं। संसद में अमित शाह ने जो कहा उस पर बीजेपी के लोग क्यों नहीं बोलते। अमित शाह ने जो कहा उस बयान की तो देश भर में निंदा हो रही है। उनका संसद में दिया गया वक्तव्य, उस वीडियो को दुनिया देख रही है और उसकी आलोचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button