कोहली-गिल और पंत रणजी ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा!

  • टीमों के संभावित खिलाडिय़ों में किये गये शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेेबाज ऋ षभ पंत का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं चला था। इसके अलावा शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। अब इन तीनों खिलाडिय़ों का नाम रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए टीम के संभावित खिलाडिय़ों में शामिल हो गया है, इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या कोहली, गिल और पंत भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे?
बता दें कोहली और पंत का नाम भले ही संभावित खिलाडिय़ों की सूची में शामिल है, लेकिन अबतक ना तो चयनकर्ताओं ने कोहली से इसमें खेलने के बारे में बात की है और ना ही विराट ने रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर इच्छा जाहिर की है। कोहली आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में खेले थे, जबकि पंत ने अंतिम बार 2017 में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। वहीं शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौरे के मुकाबले में खेलने की पुष्टि कर दी है। शुभमन पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ 23 जनवरी से बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इस मैच के लिए पंजाब टीम की घोषणा अब तक नहीं हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध रखा है।
शुभमन अगर इस मैच में खेलने उतरे तो उन्हें वसीम जाफर के साथ काम करने का मौका मिलेगा जो रणजी ट्रॉफी इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और पंजाब के कोच हैं।

रोहित शर्मा ने रणजी के लिए शुरू रोहित किया अभ्यास

मुंबई। भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म उनके साथ नहीं है। ऐसे में रोहित मंगलवार को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ प्रैक्टिस करने पहुंचे। इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर किया गया था। वहां उन्होंने लंबे समय तक बैटिंग की। मुंबई को रणजी ट्रॉफी में अपना अगला मुकाबला जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलना है। रोहित शर्मा का इस मुकाबले में खेलना तय नहीं है। एमसीए के एक सूत्र ने बताया कि शर्मा ने अभी तक अपनी उपलब्धता नहीं बताई है और वह अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग मैच खेलेंगे या नहीं। रोहित ने आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था।

Related Articles

Back to top button