चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिग्गज खिलाड़ी करुण नायर की अनदेखी पर भड़के हरभजन सिंह

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टीम में विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर की अनदेखी की गई है, जिसकी वजह से क्रिकेट के गलियारों में नायर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है की उनके साथ नाइंसाफी हुई है। ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह भी इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतर आए हैं। आपको बता दें कि करुण नायर के टीम इंडिया में चयन न होने पर हरभजन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है।

इसी क्रम में हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ट्वीट में लिखा कि ‘क्या डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है? जब आप खिलाड़ियों को फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनते हैं? इससे पहले भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर करुण नायर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि, लोग रोहित-कोहली के घरेलू क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर कोई बात भी नहीं कर रहा है। कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन सिर्फ 2 मैचों के आधार पर होता है, कुछ का सिलेक्शन सिर्फ आईपीएल के आधार पर होता है तो उनके लिए नियम अलग क्यों हैं?

https://x.com/harbhajan_singh/status/1880604353301725215

आपको बता दें कि करुण नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक लगाए हैं उनकी इस पारी को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने असाधारण कहा था, इसके अलावा कई और दिग्गज क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की है। लेकिन इस बीच  करुण नायर का चैंपियंस ट्रॉफी में अनदेखा करने से हरभजन सिंह भड़क गए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
  • करुण नायर के ऑलओवर रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 109 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
  • नायर ने 106 वनडे मैचों में 41.34 के औसत से 3101 और 163 T20s मैचों में 134.91 की स्ट्राइक रेट से 3462 रन बनाए हैं।

 

Related Articles

Back to top button