डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, राष्ट्रपति का पद संभालते ही दुनिया को चौंकाया, 1 फरवरी से बढ़ेंगी मुश्किलें
4PM न्यूज़ नेटवर्क: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है और देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर कमान संभाल ली है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव चर्चा में है। राष्ट्रपति पद की कुर्सी पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा एक्शन लिया है।
शपथ लेते ही ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग अभी से शुरू होता है। पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं और कई कार्यकारी निर्णयों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO से बाहर निकालने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से भी अमेरिका को बाहर कर लिया है।
शपथ लेते ही ट्रंप का बड़ा एक्शन
उन्होंने पूरी दुनिया को झलक दिखा दी है कि आने वाला समय अमेरिका के लिए कैसा होगा? अमेरिका का किसके प्रति क्या रुख-रवैया रहेगा। कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप का यह कदम अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों और परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। वहीं इस प्रस्ताव के बाद कनाडा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
ट्रंप ने कहा कि 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। इससे एक कदम आगे बढ़कर अब उन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिससे 11 देशों में खलबली मच गई है। इसमें भारत और चीन भी शामिल हैं। बता दें कि यह कदम एक फरवरी से लागू हो सकता है, वहीं इस बयान ने कनाडा और मैक्सिको में हलचल मचा दी है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुलेआम धमकी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि स्पेन समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। ब्रिक्स में 10 देश शामिल हैं। ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात। स्पेन ब्रिक्स का हिस्सा नहीं है। इसके बावजूद वह भी ट्रंप के रडार में है।
आंकड़ों के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच कारोबार काफी अधिक होता है। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबार 2023-24 में 118.3 अरब डॉलर रहा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साथी बदल गया। अमेरिका की जगह चीन ने ले ली। चीन 118.4 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बनकर उभरा है।
जानिए क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कहा कि “जब मैं यहां था तब हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन को 500 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था और मैंने इसे समाप्त कर दिया। 1.4 अरब की आबादी वाला चीन सिर्फ 39 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा था। हम 500 मिलियन का भुगतान कर रहे थे। यह मुझे थोड़ा अनुचित लगा।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को कनाडा से तेल या किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं है, दोनों देशों के संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है।
- कनाडा 36 अमेरिकी राज्यों को हर दिन लगभग 3.6 बिलियन कनाडाई डॉलर की वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करता है।
- अमेरिका की तेल खपत का एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आता है।