02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में एक विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। आपको बता दें कि अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यह आंकड़ा जारी किया गया है।
2 महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सहभागिता की. कुंभ-2019 के बाद दूसरी बार ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक संगम मेला क्षेत्र महाकुंभ-2025 में सम्पन्न हुई.
3 बनारस क्लब से जुड़े मामले में पक्षकार बनने के लिए चल रही सुनवाई जिला जज संजीव पांडेय ने विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) की कोर्ट में स्थानांतरित कर दी है। आवेदक नित्यानंद राय ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कृष्ण तिवारी ने स्वीकार किया है कि वह बनारस क्लब के सदस्य हैं।
4 महाकुंभ में हो रही योगी कैबिनेट की बैठक को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीति या राजनीतिक बैठक की जाए। कुंभ के स्थल पर कैबिनेट करना पॉलिटिकल है और पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं. सपा चीफ ने कहा कि दिल्ली में हम आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, इसका ये मतलब नहीं कि हम कांग्रेस के खिलाफ हैं। इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ है.
5 सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का मामला तूल पकड़ रहा है। लखनऊ में समाजवादी युजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। इतना ही नहीं आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजू दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सपा कार्यकर्ताओं ने राजू दास से माफी मांगने की मांग किया।
6 प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की तरफ से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वाराणसी से हावड़ा जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया तभी जीआरपी व अन्य सुरक्षाकर्मी उसकी तरफ बढ़े. तभी वह व्यक्ति तेज कदमों के साथ सुरक्षा कर्मियों से मुंह छुपा कर भागने लगा. बिना समय गवाए जीआरपी ने उसे बैग के साथ पकड़ लिया जिसमें 42 लाख कैश बरामद हुए हैं. शख्स को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
7 एक ओर जहां प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन से देश, भक्ति की लहर में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में भी भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज यानी की 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का 1 वर्ष पूरा हो चुका है। इस अवसर पर पूरे अयोध्या में जश्न का माहौल है। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है…देश-विदेश से लोग राम लला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं..
8 उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राज्य में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित होने वाले माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश कैबिनेट ने बाई सर्कुलेश यूपी अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत अब इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता में से समकक्ष शब्द को हटा दिया गया है.
9 अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी है। वहीं इसी बीच आगरा में सहकारी समिति के गोदामों के निर्माण में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ किसान नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है। 32 दिन से चल रहे धरने और अनशन में अब वृद्ध महिलाएं भी शामिल होंगी। वे विकास भवन में अनशन पर बैठेंगी। इसमें अनशन कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर की मां मुक्ता देवी भी शामिल हैं।
10 गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने के SSI मुन्ना लाल सागर को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसएसआई ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपित का नाम निकालने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। ट्रानिका सिटी थाने में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।