बिहार के मोकामा में हुई कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की 3 FIR, मची अफरा- तफरी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग कई राउंड हुई। इसके बाद मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में हुए गैंगवार में अब तक 3 FIR दर्ज की है। घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मामले में पुलिस ने 3 FIR दर्ज की गई है। मुकेश नाम के व्यक्ति जिसके घर पर ताला जड़ा गया था, उसने एक FIR दर्ज करवाई है, वहीं एक FIR सोनू-मोनू की मां ने दर्ज कराई है और तीसरी FIR पुलिस ने दर्ज की है। बताया जा रहा है कि मोकामा में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए हैं।
वहीं इस पूरी घटना को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि गांव के कुछ गरीब लोग उनसे मिले थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया तथा उनके घरों पर ताला भी लगा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि “मैं शाम को गांव गया और अपने समर्थकों से ताले खोलने को कहा। मैंने अपने लोगों से उन लोगों को बुलाने को भी कहा जिन्होंने गरीब लोगों के घरों में जबरन ताले लगा दिए थे। जब मेरे लोग सोनू-मोनू (ग्रामीण) के घर पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया। सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मेरे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- सूत्रों के मुताबिक एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली कि मोकामाके पचमला क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है।
- पुलिस की एक टीम शाम को तुरंत मौके पर पहुंची, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है।
- स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि करीब पंद्रह राउंड गोली चली, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर केवल तीन राउंड कारतूस मिले हैं, आगे की जांच जारी है।