लाइफटाइम हाई पर पहुंचकर इतना सस्ता हो गया सोना, चांदी में भी आई गिरावट

नई दिल्ली। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. जहां एक दिन पहले सोने के दाम ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे वहीं आज सोने के दामों में नरमी देखने को मिल रही है. मजबूत वैश्विक रुझानों और ट्रंप की वापसी के बीच सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढक़र 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम जो अबतक का लाइफटाइम हाई है पर पहुंच गई थी. लेकिन गुरुवार को एक बार फिर सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है.
लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी है. गुरुवार को दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले. खबर लिखे जाने तक आज सोने के वायदा भाव 79,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 91,450 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 145 रुपये की गिरावट के साथ 79,419 रुपये के भाव पर खुला. खबर लिखे जाने तक ये 108 रुपये की गिरावट के साथ 79,455 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान सोने ने 79,464 रुपये के भाव पर दिन का हाई और 79,393 रुपये का लो बनाया है.
चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 521 रुपये की गिरावट के साथ 91,423 रुपये पर खुला. वहीं, खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 479 रुपये की गिरावट के साथ 91,465 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान चांदी का हाई 91,531 रुपये और लो 91,422 रुपये रहा.
ग्लोबल बाजार में भी आज सोने चांदी के वायदा भाव सुस्त रहे. सोना 2,765.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला. खबर लिखे जाने तक इसमें 9.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,761.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी के वायदा भाव 31.38 डॉलर के भाव पर खुले, और मौजूदा समय में 0.24 डॉलर की गिरावट के साथ 31.18 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button