टैक्स टेररिज्म से पीड़ित मिडिल क्लास को हमने दी राहत: केजरीवाल

  • बोले- पिछले दस साल में आप सरकार ने लागू कीं जनहित की योजनाएं
  • गरीब की कोई सुनने वाला नहीं
  • दिल्ली की जनता को पूर्व सीएम का वीडियो मैसेज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए अपना एक वीडियो जारी करते हुए उन्हें टैक्स टेररिज्म के बारे में बताया। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी मिडिल क्लास के साथ-साथ गरीबों के लिए भी काम कर रही है। केजरीवाल के मुताबिक भारतीय मिडिल क्लास सरकारों के टैक्स टेररिज्म से पीडि़त है। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास को इसी टैक्स टेररिज्म से राहत देने के लिए ही कई जनहितकारी सुविधा मुफ्त दी गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपने जारी किए वीडियो में कहा कि अन्य पार्टियों के लिए उद्योगपति नोट बैंक हैं और बाकी जनता वोट बैंक है। इस वोट बैंक और नोट बैंक के बीच में एक बहुत बड़ा ऐसा वर्ग है जो पीछे रह गया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी भारत के मिडिल क्लास के हित की बात करने को तैयार नहीं है। आजाद भारत के 75 वर्ष में एक के बाद दूसरी पार्टी आई। एक सरकार के बाद दूसरी सरकार आई और इन सब लोगों ने मिडिल क्लास को दबाकर, डराकर और निचोडक़र रखा हुआ है। मिडिल क्लास और सरकार का एक बड़ा अजीब रिश्ता है। मिडिल क्लास के लिए ये लोग कुछ करते तो नहीं हैं, लेकिन जब-जब सरकार को इनकी जरूरत पड़ती है, तब तक मिडिल क्लास के ऊपर सरकार हथियार चला देती है। और यह हथियार है टैक्स। लेकिन बदले में मिडिल क्लास को क्या मिलता है, कुछ नहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वजह से बहुत से लोग देश छोडक़र जा रहे हैं। 2020 में 85 हजार भारतीय देश छोडक़र विदेश चले गए और 3 साल बाद आंकड़ा दिखता है कि तीन गुना यानी कि 2,16,219 लोग देश छोडक़र चले गए। यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान और दुख की बात है, क्योंकि यह युवा जो हमारे देश का भविष्य बन सकता था, आज किसी और देश का भविष्य बन रहा है।

केजरीवाल लोगों को शराब और पैसे दे रहे : प्रवेश

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है, नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त होने वाली है। पंजाब से इतनी गाडय़िां यहां आई हैं, वे लोगों को शराब और पैसे दे रहे हैं, यहां के मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। कल दिल्ली पुलिस ने इसपर जवाब मांगा है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने दिल्ली की जनता का मजाक उड़ाया है, दिल्ली की जनता को बेकार की बातें और बेकार के नाटक से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें विकास चाहिए।

मिडिल क्लास सिर्फ एटीएम बनकर रह गया है

उन्होंने कहा कि भारत का मिडिल क्लास सरकार का सिर्फ और सिर्फ एक एटीएम बनकर रह गया। सच बात तो यह है कि इंडियन मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का विक्टिम है। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास को इतना परेशान किया जाता है कि वो साल में 10 से 12 लाख रुपये कमाता है। तो इनकम टैक्स, जीएसटी, टूल टैक्स, सेल्स टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स, सर्विस टैक्स, रजिस्ट्रेशन टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स समेत न जाने कितना टैक्स देना पड़ता है। उसकी 50 प्रतिशत से ज्यादा आमदनी केवल और केवल सरकार को टैक्स देने में चली जाती है।

चुनाव आयोग को सीएम आतिशी ने लिखी चिठ्ठी

चुनाव अधिकारी को सीएम आतिशी ने चि_ी लिखी है। आम आदमी पार्टी वॉलंटियर्स के मारपीट के केस को लेकर सीएम ने चि_ी लिखी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है। आप कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती गलत बयान पर साइन करवाया जा रहा। एसएचओ गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो। पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है।

सैफ पर हमला करने वाले आरोपी ने कबूला गुनाह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सैफ अली खान पर अटैक मामले में हर दिन नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने सैफ के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस ने सैफ पर जिस चाकू से हमला किया था उसका तीसरा टुकड़ा भी बरामद कर लिया है।। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान सैफ अली खान पर हमला करने की बात कबूली है किसी भी मामले में आरोपी के कबूलनामे की बड़ी अहमियत होती है। बता दें कि 15 जनवरी को आधी रात में सैफ अली खान के घर पर आरोपी घुस आया था। वो चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। आरोपी की सैफ अली खान के साथ हाथापाई हुई थी, इस दौरान सैफ अली खान घायल हो गए। सैफ अली खान पर 6 वार हुए थे, आरोपी हमला करके भाग गया था। इसके बाद सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। सैफ अली खान की वहां पर सर्जरी हुई, सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास एक चाकू घुस गया था हालांकि, अब सैफ अली खान ठीक हैं, मंगलवार को वो डिस्चार्ज हो गए।

आरोपी के पिता ने किए खुलासे

मोहम्मद शरीफुल शहजाद के पिता का नाम मोहम्मद रूहुल आमीन है। मोहम्मद रूहुल आमीन ने कई खुलासे किए हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते श्ुाक्रवार को बेटे से बात की था। मोहम्मद रूहुल आमीन ने बताया कि उनका बेटा कोई दस्तावेज लेकर इंडिया नहीं आया था, मोहम्मद शरीफुल शहजाद बाइक चलाने का काम करता था. उसने कभी भी कुश्ती नहीं की।

अफवाहों के जाल में उलझी लखनऊ पुष्पक

  • 13 लोगों की गयी जान, 10 गंभीर रूप से घायल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। 4 विदेशी नागरिकों के साथ 13 लोगों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने का कौन जिम्मेदार है? क्या घुमावदार रेल ट्रैक और अफवाहों का नारा देकर इस भंयकर हादसे पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। लगता कुछ ऐसा ही है। लखनउ से चली पुष्पक एक्सप्रेस कोई मामूली ट्रेन नहीं है। वर्षों से यह न सिर्फ सवारियों को ढो रही है बल्कि लोगों के सपनों को भी मुंबई ले जाती है। इस ट्रेन पर लंबे समय से ओवरलोड है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपनी मंजिल से 425 किलोमीटर पहले ही ट्रेन हादसे का शिकार हो गयी।
निश्चचत तौर पर जलगांव रेल हादसा भारतीय रेलवे के लिए एक चेतावनी है कि उसे अपनी कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपायों में सुधार की आवश्यकता है। यदि रेलवे सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा और सही जानकारी का प्रसार रेलवे की प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि हादसों का प्रभाव कम से कम हो।

चाय वाले ने फैलाई थी अफवाह : अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि यह अफवाह दो व्यक्तियों उधल कुमार और विजय कुमार ने फैलाई। दोनों एक चाय वाले की बात में आ गए। सबसे पहले चाय वाले ने अफवाह फैलाई कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उस चायवाले ने खुद ही चेन खींच दी। जब ट्रेन धीमी होने लगी तो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। अजित ने कहा, रेलवे हादसे के बाद प्रशासन और अन्य बल सक्रिय हो गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। श्रावस्ती के उधल कुमार और विजय कुमार ट्रेन में सवार थे। वे ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। जनरल बोगी और ऊपरी बर्थ पर बैठे थे। पेंट्री से एक चाय बेचने वाले ने बोगी में आग लगने के बारे में चिल्लाया, दोनों ने यह सुना और घबरा गए। अजित कहा कुछ यात्री खुद को आग से बचाने के लिए चलती ट्रेन से बाहर कूद गए, लेकिन ट्रेन अच्छी गति से चल रही थी इसलिए एक व्यक्ति ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

राहुल ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

Related Articles

Back to top button