यूपी के बाद दिल्ली के रण में योगी की एंट्री, खेला जाएगा धार्मिक ध्रुवीकरण का खेल!
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर उपचुनाव में जोर आजमाइश के बाद योगी आदित्यनाथ की दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में एंट्री हो गई है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकर झोंक दी है…. और अपने मंत्रियों की फौज को चुनाव मैदान में उतार दिया है…. वहीं अब योगी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई है…. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अब दिलचस्प होने के साथ-साथ इसमें सियासी तपिश भी बढ़ाती नजर आ रही है….. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है…. दिल्ली के रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…. और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उतर चुके हैं…… ऐसे में सीएम योगी एक तरफ हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर राजनीतिक बिसात बिछाते नजर आएंगे…. तो दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी आक्रामक मुस्लिम एजेंडा सेट करने की कवायद करने में जुट गए हैं….
आपको बता दें कि प्रयागराज में लगे कुंभ में कैबिनेट बैठक…. और संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार से मिशन-दिल्ली की कमान संभाल ली हैं….. किराड़ी विधानसभा सीट से सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे….. वहीं, वक्फ संबधी जेपीसी की लखनऊ में बैठक में शिरकत करने के बाद असदुद्दीन औवेसी ओखला क्षेत्र के शहीनबाग सीट से दिल्ली चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे…. सीएम योगी आदित्यनाथ खुलकर हिंदुत्व का एजेंडा सेट करते नजर आते हैं…. तो असदुद्दीन ओवैसी आक्रमक तरीके से मुस्लिमों से जुड़े हुए मुद्दे को उठाते हैं….. इस तरह दोनों ही नेता अपने-अपने तेवर…. और अंदाज में सियासी समीकरण सेट करते नजर आएंगे….. लेकिन माना जा रहा कि दिल्ली में धार्मिक ध्रुर्वीकरण का सियासी खेल अब खुलकर खेला जाएगा….
दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी सियासी माहौल बनाने के लिए उतरे हैं….. ओवैसी दिल्ली में चुनाव प्रचार का आगाज ओखला सीट से कर रहे हैं…… जहां पर वो अपने प्रत्याशी शफाउर रहमान के पक्ष में पदयात्रा और जनसभा करेंगे….. जाकिर नगर से बटला हाउस की खलीउल्लाह मस्जिद तक पदयात्रा करेंगे….. पदयात्रा की शुरुआत जाकिर नगर ढलान से शुरू होगी….. जाकिर नगर की मेन मार्केट से होते हुए बटला हाउस चौक तक आएंगे….. इसके बाद नफीस रोड से हरी मस्जिद होते हुए पहलवान चौक पहुंचेंगे….. उसके बाद खलीउल्लाह मस्जिद तक जाएंगे….. इस तरह ओवैसी पदयात्रा के जरिए जाकिर नगर…. और बटला हाउस इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे….. वहीं बटला हाउस इलाके में पदयात्रा के बाद शाहीन बाग इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे….. शाहीन बाग का इलाका ओखला में ही आता है….. शाहीन बाग के 40 फूटा रोड पर जनसभा संबोधित करेंगे….. सीएए-एनआरसी आंदोलन के दौरान शाहीन बाग चर्चा के केंद्र में आया था….. शाहीन बाग के मॉडल पर देश भर में सीएए के खिलाफ आंदोलन खड़े हो गए थे….. सीएए-एनआरसी आंदोलन से भड़के दंगे के आरोप में जेल में बंद शफाउर रहमान को ओवैसी ने ओखला सीट से प्रत्याशी बनाया है….. इस तरह से साफ है कि ओवैसी आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर मुसलमानों का दिल जीतने की कवायद करेंगे…..
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं….. जिसमें एक सीट ओखला और दूसरी मुस्तफाबाद सीट है….. ओवैसी ने दोनों ही सीटों से जेल में बंद मुस्लिम चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है….. मुस्तफाबाद सीट से दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है….. तो ओखाला सीट से शफाउर रहमान को दिया है….. ओवैसी ने भले ही दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हों….. लेकिन, दिल्ली दंगे के जख्मों को कुरेद को जरूर हरा कर दिया है….. ऐसे में साफ है कि ओवैसी दिल्ली में जिस तरह से दांव चले हैं…. और अब चुनाव प्रचार में भी उसी तरह का एजेंडा सेट करते नजर आएंगे…..
आपको बता दें कि ओवैसी चुनाव में दिल्ली दंगे के मुद्दे को उठाकर बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस….. और आम आदमी पार्टी को भी कठघरे में खड़े करते नजर आएंगे…. इस तरह ओवैसी की कोशिश मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में ध्रुवीकरण करने की है….. शफाउर रहमान के पोस्टर में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है…. और सीएए-एनआरसी का जिक्र किया गया है…. ऐसे में साफ है कि ओवैसी भी इस मुद्दे पर आक्रामक ही रुख अख्तियार करेंगे….. इस बात को ओवैसी जानते हैं कि मुसलमानों का वोट इमोशनल कार्ड खेलकर ही जीता जा सकता है…. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में कुल 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे….. इसके लिए गुरुवार से प्रचार अभियान का आगाज करेंगे….. पहले दिन सीएम योगी की किराड़ी, जनकपुरी….. और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी…. योगी पहली रैली किराड़ी क्षेत्र में करेंगे….. उसके बाद करोलबाग और शाम को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में संबोधित करेंगे…… इसके बाद अगले चार दिनों तक दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार करते योगी आदित्यनाथ नजर आएंगे…..
बता दें कि सीएम योगी के चुनाव प्रचार में उतरने से पहले ही उनके खास चुनावी स्लोगन ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ चर्चा में हैं….. योगी ने ये स्लोगन बांग्लादेश के राजनीतिक हालात के प्रसंग में दिया था….. लेकिन उसके बाद बीजेपी के सियासी एजेंडा का हिस्सा बन गया….. हरियाणा और महाराष्ट्र में यह नारा खूब गूंजा था….. दिल्ली चुनाव में योगी आदित्यनाथ का नारा बीजेपी के कपिल मिश्रा के इलाके में ही नहीं….. बल्कि कई दूसरे इलाके में लगाए गए हैं….. ऐसे में सीएम योगी दिल्ली के रण में उतर रहे हैं…. तो साफ है कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्द-गिर्द ही एजेंडा सेट करते हुए नजर आएंगे….. सीएम योगी किसी भी राज्य में भी चुनाव प्रचार के लिए सियासी पिच पर उतरते हैं….. तो ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ शुरुआत करते हैं….. और हिंदुत्व के मुद्दों को धार देते नजर आते हैं….. वो पाकिस्तान से लेकर आतंकवाद और राम मंदिर जैसे मुद्दों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कवायद करते है….. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि सीएम योगी दिल्ली चुनाव में किस मुद्दे पर सबसे ज्यादा आक्रामक नजर आएंगे…..