अखिलेश यादव ने योगी की लगा दी लंका, कहा- इन फैसलों पर क्या करेगी सरकार?

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई..... इसके बाद एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी...  

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई….. इसके बाद एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का ऐलान किया…. वहीं अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है…. कन्नौज सांसद ने दावा किया है कि सीएम योगी ने जो घोषणाएं की हैं….. उनके लिए बजट ही नहीं है….. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने एक अखबार की कतरन शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’. न करो घोषणा बिन-बजट…. बता दें कि योगी सरकार जबसे सत्ता में आई है…. तभी से सवालों के घेरे में है…. आपको बता दें कि योगी सरकार सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है…. जिसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है…. वहीं सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए धर्म का सहारा ले रही है….

इससे पहले भी सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बुधवार योगी कैबिनेट पर कटाक्ष किया था…… सीएम और उनके कैबिनेट सहयोगियों द्वारा किए गए गंगा स्नान पर सपा चीफ ने कहा था कि यही प्रार्थना है प्रभु से जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए…. बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को तीर्थराज प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई….. जिसमें योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी…. इसमें उत्तर प्रदेश को एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में ‘महारथी’ बनाने के उद्देश्य से नई नीति को मंजूरी दी गई है….. इसके अंतर्गत 50 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य है….. इस नीति के लागू होने के बाद प्रदेश के 1 लाख युवाओं को सीधे-सीधे रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है….

आपको बता दें कि महाकुंभ नगर से प्रदेश को ‘महासौगात’ देने के क्रम में अन्य अहम प्रस्तावों में विदेशी कंपनियों को उद्योग स्थापित करने के लिए एफडीआई नीति में योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है….. इसके अंतर्गत योगी सरकार भूमि पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी….. इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में भी बड़े सुधारों की तरफ कदम बढ़ाए हैं….. महाकुंभ नगर के त्रिवेणी संकुल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ….. जिसमें तमाम फैसले लिए गए…. जिसके बाद अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले पर चिंता जताई है….. बता दें कि 20 जनवरी को शपथ लेने वाले ट्रंप ने एक आदेश में कहा है कि अब अमेरिका में जन्मजात नागरिकता नहीं मिलेगा…… अमेरिकी सरकार के इसी फैसले को लेकर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से भी सवाल किए…..

वहीं उन्होंने कहा कि अभी अमेरिका ने जो फैसला लिया है कि जन्म से आपको नागरिकता नहीं मिलेगी….. तो सोचिए कितने भारतीयों को वापस आना पड़ेगा….. तो उसमें यह सरकार क्या करेगी….. कन्नौज सांसद ने कहा कि अगर यह फैसला हो गया कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय वापस आएंगे तो यह सरकार क्या करेगी….. उसमें सरकार क्या कर रही है…. यह बड़ा सवाल है जो आने वाले समय में बहस का मुद्दा बनेगा….. और उन्होंने कहा कि इस देश का मुद्दा बेरोजगारी, किसान की आय, फौज में भर्ती (अग्निवीर) के सवालों की चर्चा नहीं हो रही है…. और उन्होंने कहा कि यूपी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है….. अखिलेश ने कहा कि राज्य सरकार के विभागों में लूट हो रहा है….. गंगा एक्सप्रेस वे का तो नहीं कहेंगे…. लेकिन ये लोग कह रहे थे कि कुंभ तक काम पूरा हो जाएगा…. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जो गोरखपुर में लिंक जोड़ा है, वो आज तक नहीं बन पाया है….. इससे बड़ा गोरखधंधा कुछ नहीं है….

 

 

Related Articles

Back to top button