रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज से आवेदन शुरू
4PM न्यूज़ नेटवर्क: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस दौरान रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे, ECR ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2024 है।
Educational Qualification
- इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक/10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए।
- प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई (अर्थात राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अनंतिम प्रमाणपत्र) होना चाहिए।
AGE LIMIT
- 1 जनवरी 2025 तक आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबासाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार एक बार चेक कर लें।
- आखिरी में फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट निकाल लें।