BJP ने चुनाव जीतने के लिए चुनावी मशीनरी का किया दुरुपयोग: अखिलेश यादव
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Akhilesh-Yadav-Jansatta.webp)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और सपा पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए। वहीं इस लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव जीतने की कोशिश में “चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई PDA की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।” साथ ही उन्होंने कहा कि ”PDA की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।”
सपा मुखिया ने कहा कि ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। बताया जा रहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है, इसीलिए उपचुनाव कराया गया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा-भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है।
- इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और BJP के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है।