02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रयागराज में भीषण यातायात जाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और दावा किया कि इससे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है। सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने लिखा कि ‘‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल।

2 महाकुंभ में बढ़ते भक्तों के जनसैलाब के साथ-साथ राम नगरी आयोध्या में भी जमकर भीड़ लग रही है। वहीं इसी बीच बता दें कि भारी संख्या में लोग महाकुंभ जाने से पहले या स्नान के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के साथ ही राम मंदिर के दर्शनों के लिए भी भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है. रामनगरी में दूर-दूर तक श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं. हालत ये है कि तिल रखने तक की जगह नहीं बची है.

3 समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो पर अब जमकर राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा ना इनको किसान का कोई ख्याल है ना भारतीय संस्कृति, सभ्यता-संस्कारों का प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को अवॉर्ड देते हैं.

4 यूपी के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ की तुलना द‍िल्‍ली से की है। ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा क‍ि दिल्ली व लखनऊ की यदि तुलना करें तो लखनऊ की गलियां दिल्ली की सड़कों से कहीं ज्यादा साफ सुथरी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की बजबजाती नालियां देखने को मिलीं। इसके साथ ही सड़कों पर गंदगी का अंबार नजर आया।

5 सहारनपुर के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनी मस्जिद को लेकर बवाल मचा हुआ है। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि यह मस्जिद अवैध है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अपर जिलाधिकारी अर्चना द्विवेदी जांच कर रही हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही मस्जिद पर कोई कार्रवाई होगी।

6 उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर गंगा और सरयू नदियों की बाढ़ से 60 हजार लोगों को बचाने के लिए बनाए जा रहे रिंग बांध के निर्माण में विवाद खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश की सीमा में 200 मीटर के काम को स्थानीय किसानों ने रोक दिया है। जिला प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

7 महाकुंभ में बढ़ते श्रद्धालुओं के आवागमन से ट्रैफिक काफी बाधित है। ऐसे में प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज राज संगम स्टेशन 9 फरवरी की दोपहर 1:30 से 14 फरवरी की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। महाकुंभ क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य 8 स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी से नियमित और विशेष ट्रेनें चल रही हैं।

8 लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट पांच महीनों के ल‍िए दिन की उड़ानों को बंद करने जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे आधुनिकीकरण और मरम्मत कार्य को लेकर ये फैसला ल‍िया गया है। डीजीसीए से मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है क‍ि आज मंजूरी म‍िल सकती है। एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में बदलाव किए हैं।

9 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 फरवरी माघी पूर्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए आठ रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा है। राज्य प्रशासन के साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से किया जा रहा है। कल प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही हैं।

10 फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वे कोर्ट में पेश नहीं हुईं। किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर दायर की गई याचिका में कोर्ट ने उन्हें पेश होकर अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button