05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाकुंभ में बढ़ती भीड़ की वजह से भारी ट्रैफिक है। लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसे लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। वहीं आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए! संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है.

2 यूपी में आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर ली है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता फखरूल हसन चांद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दिल में डर जरूर है कि जनता उन्हें जवाब देगी और 2027 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।

3 राजधानी लखनऊ से नेपाल जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि अब लखनऊ से नेपाल के लिए फिर बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा। जबकि बिहार प्रांत के अधिकाधिक जिलों तक उत्तर प्रदेश की बसों का संचालन कराया जाएगा। निगम के अलावा निजी बसों को भी बिहार राज्य से आवागमन का अवसर मिलेगा। दोनों राज्यों के बीच अनुबंधित बसों का संचालन कराने पर सहमति बनी है।

4 महाकुंभ में देश विदेश से लोग पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रयागराज पहुंची। द्रौपदी मुर्मू के संगम स्नान अक्षयवट व हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन समेत अन्य कार्यक्रमों के चलते सुबह से नावों के संचालन पर रोक है। ये प्रतिबंध कब तक रहेगा इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है। इसके कारण उन श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा जो नाव व मोटर बोट से संगम में स्नान करने जाने वाले थे।

5 कांग्रेस नेता, प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में इतने बुरे हालात है फिर भी प्रधानमंत्री जी ने एक जिद पकड़ ली है कि वह मणिपुर नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस तो चले गये पर मणिपुर जाने को तैयार नहीं है।

6 उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 के बजट में विकास कार्यों के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है। यह राशि चालू वित्तीय वर्ष के विकास कार्यों के बजट से 22 हजार करोड़ रुपये अधिक है। सरकार को इस साल बजट अनुमानों की 100 प्रतिशत धनराशि खर्च करनी पड़ी तो करीब 4000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी।

7 श्रृंगेरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती स्वामी महाराज श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने उनकी अगवानी की और उन्हें मन्दिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही आपको बता दें कि जगद्गुरु शंकराचार्य कुबेर टीला भी गए।

8 योगी सरकार ने अमेठी के त‍िलोई विधानसभा क्षेत्र की 36 सड़कों के निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से निविदा प्रकाशित कराई जा चुकी है जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ होगा जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय लोग आएदिन जन प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों से सड़कों को ठीक कराए जाने की मांग कर रहे थे।

9 महाकुंभ 2025 में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अध्यक्षता में चल रही परम धर्म संसद में रविवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. यह निंदा प्रस्ताव राहुल गांधी के मनुस्मृति को लेकर के दिए गए बयान को लेकर है. जिसमें उन्होंने मनुस्मृति को बलात्कारियों को संरक्षण देने वाला ग्रंथ बताया था. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राहुल एक महीने में जवाब दें, माफी मांगें, नहीं तो उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया जाएगा.

10 महाकुंभ के लिए दिल्ली से फाफामऊ तक के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में बड़ी अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में पानी की किल्लत थी. रेलवे ने स्लीपर क्लास में एसी का कोच जोड दिया था, जिससे लोगों को सफर करने में बहुत परेशानी हुई.

Related Articles

Back to top button