लखनऊ में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ की शूटिंग, नजर आएंगे ये दिग्गज सितारे
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-43.png)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: फिल्म निर्माता प्रेम राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म पटना से पाकिस्तान-2 में राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित एक होटल में मुहूर्त किया गया। मुहूर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। प्रेम राय ने बताया कि पटना से पाकिस्तान की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा भाग पटना से पाकिस्तान-2 बनाने का फैसला किया गया। बता दें कि यह फिल्म जून में आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को नए तरीके से बनाने की कोशिश करेंगे।
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मुख्य भूमिका में आएंगे नजर
आपको बता दें कि इस फिल्म का मुहूर्त समारोह लखनऊ में संपन्न हुआ। लखनऊ में हुए मुहूर्त समारोह में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पटना से पाकिस्तान-2 में निरहुआ के साथ रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग की भी शुरुआत हो गई। दरअसल, “पटना से पाकिस्तान” को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद अब इसका दूसरा भाग “पटना से पाकिस्तान 2” बनाया जा रहा है।