‘अनशन खत्म करें डल्लेवाल’

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की किसानों के साथ मीटिंग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हमारी बैठक बेहद सकारात्मक हुई। उन्होंने बैठक में अपनी मांगें रखीं। हमने किसान नेताओं की सभी मांगें सुनीं। हमने उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों से अवगत कराया। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान नेताओं के साथ अगले दौर की बैठक 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में होगी।
किसानों के एक साल के लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद हुई बैठक के दौरान चर्चा फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पर केंद्रित रही। जहां जोशी ने कृषक समुदाय के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बात की, वहीं किसान नेताओं ने कहा कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर दृढ़ता से अपने विचार रखे, जिसका केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के पास कोई जवाब नहीं था।

Related Articles

Back to top button