महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। इस बीच महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। अहिल्यानगर से कांग्रेस अध्यक्ष किरण काले अब शिवसेना UBT में शामिल होने वाले हैं। वहीं इस बात की जानकारी सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहले ही दे दी थी। संजय राउत ने लिखा था कि “अहिल्यानगर कांग्रेस अध्यक्ष निडर सामाजिक कार्यकर्ता किरण काले आज दोपहर 12 बजे मातोश्री में शिवसेना (UBT) पार्टी में शामिल हो रहे हैं! जय महाराष्ट्र!”

वहीं किरण काले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बस इतना कहा था कि वह जल्द ही अपने अगले कदम की जानकारी देंगे और अपनी राजनीतिक दिशा स्पष्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष किरण काले ने कुछ समय पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उस समय से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह उद्धव ठाकरे की शिवसेना जॉइन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • वहीं इसके बाद किरण काले ने कांग्रेस जॉइन कर ली।
  • 4 साल पहले बालासाहेब थोराट ने उन्हें अहिल्यानगर शहर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।
  • अब उन्होंने कांग्रेस भी छोड़ दी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button