पंजाब की कांग्रेस सरकार सबसे भ्रष्टाचार : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चन्नी सरकार को बताया ड्रामेबाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनावी दंगल में उतर चुकी है। पंजाब की कमान संभाले हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की पार्टियों के नेताओं ने तीन लाख करोड़ का कर्ज चढ़ाया है। हमारी सरकार बनने पर हम इनसे सारा पैसा वापस लेंगे। पंजाब में कांग्रेस की सरकार आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यह लोग कह रहे हैं कि हर महिला को हजार-हजार रुपए देने से सरकारी खजाना खाली हो जाएगा लेकिन जब इन्होंने हजारों करोड़ रुपए लूटे, तब सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ? ‘आपÓ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 25 साल कांग्रेस को दिए और 19 साल अकाली दल को दिए, मैं केवल पांच साल मांग रहा हूं, पसंद नहीं आए तो अगली बार हमें हटा देना। पहले कैप्टन साहब मुख्यमंत्री थे। कैप्टन ने चुनाव में खूब झूठे-झूठे वादे किए। सबको नौकरी दूंगा, लेकिन पांच साल में एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन बढ़ाऊंगा, लेकिन नहीं बढ़ाया। कर्ज माफ करूंगा, लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया। अब सीएम चन्नी भी नए-नए ऐलान कर रहे हैं। भारत के इतिहास में इससे बड़ी नौटंकीबाज और ड्रामेबाज सरकार हमने नहीं देखी।