शराब और ड्रग्स की ओर जा रहे जम्मू-कश्मीर के युवा : इल्तिजा

  • पीडीपी नेता बोलीं- सरकार लगाए रोक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने का आह्वान कर रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य शराब की खपत पर प्रतिबंध लगाने वाले पीडीपी के विधेयक के लिए समर्थन जुटाना है। एक्स पर इल्तिजा मुफ़्ती ने लिखा कि शराब और ड्रग्स जम्मू-कश्मीर में जीवन और परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें इसे ख़त्म करने के लिए एक साथ आना होगा।
इल्तिजा ने कहा कि कुपवाड़ा से हमारे विधायक फैयाज अहमद मीर ने शराबबंदी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक विधेयक पेश किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा शराब और ड्रग्स की ओर जा रहे हैं। हम लोगों में जागरूकता पैदा करना चाहते थे।

Related Articles

Back to top button