ममता बनर्जी ने BJP पर लगाया फर्जी वोटर कार्ड बनवाने का गंभीर आरोप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्टिव मोड में हैं। इसे लेकर गुरुवार (27 फरवरी) को तृणमूल कांग्रेस की विस्तारित संगठनात्मक बैठक हुई, जहां पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति का खाका तैयार किया गया।

इस मीटिंग में ममता बनर्जी ने दिल्ली और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब तक निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं होगा, तब तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। उन्होंने हुकांर भरते हुए कहा कि हम उन फर्जी मतदाताओं की पहचान करेंगे, जिन्हें BJP की मदद से पंजीकृत किया गया है।

वहीं ज्ञानेश कुमार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त करने पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। हम बाहरी लोगों को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने हरियाणा, गुजरात के नकली मतदाताओं का नामांकन कराकर दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव जीते। अगर जरूरत पड़ी तो हम मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।

ममता बनर्जी को लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना: अभिषेक बनर्जी

इस बैठक में TMC के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सीएम ममता बनर्जी से किसी तरह का मतभेद नहीं है। मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं। वहीं BJP में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जो लोग कह रहे हैं कि मैं BJP में शामिल हो रहा हूं, वे लोग झूठी अफवाहें फैला रहे हैं।

ममता बनर्जी की बात का समर्थन करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए निर्णायक जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई शुरू हो गई है। हमें टीएमसी की जीत सुनिश्चित करनी है। ममता बनर्जी को लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना है। हमारा लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करना है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=DOL3ifR7oJo

Related Articles

Back to top button