गांजा के जाल में फंसे IIT बाबा, जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से वायरल हुए अभय सिंह ऊर्फ IIT बाबा को जयपुर में सोमवार (3 March) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक अभय सिंह पर गांजा रखने का आरोप है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बेल बॉन्ड भरने के बाद रिहा कर दिया। दरअसल, अभय सिंह ने सुसाइड कि धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस शिप्रा थाना पहुंची और गिरफ्तार कर लिया।दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सुसाइड करने की धमकी दी थी।  kalkiworld777 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभय सिंह ने लिखा किकेस को लड़ने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों की जरूरत है। मैं जयपुर में रिद्धि सिद्धि स्थित लाइटहाउस होटल में हूं, अगर आप मदद कर सकते हैं तो कृपया करें।

उन्होंने कहा कि मेरे पास को कुछ भी नहीं बचा अब, मेरे पास पैसे नहीं हैं. न कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट हैं। IIT बाबा ने कहा, “जितने भी साधु संत राजस्थान के अंदर गांजा पी रहे हैं क्या सबको ये गिरफ्तार करेंगे? सबको गिरफ्तार करो। जितने भी साधु संतों ने कुंभ के अंदर गांजा पिया है सबको गिरफ्तार करो।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो की शुरुआत में अभय सिंह पुलिस से कुछ जिरह करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो आगे कहते हैं, “एक इंसान जो रातभर तुम्हारे लिए काम कर रहा था, तुम्हारा समाज, ऐसा समाज, गिरा हुआ बिल्कुल, मैं अब लाइव वाइव कुछ नहीं करने वाला हूं। मेरे से बकवास करने की जरूरत किसी को है नहीं। मिली जानकारी के मुताबिक उस दौरान जब पुलिस वहां पहुंची तो उनके कमरे से बेहद कम मात्रा में पुलिस ने गांजा बरामद किया, संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसके बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर बाबा को छोड़ दिया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=gGfHRFnhAmc

Related Articles

Back to top button