महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार (4 March) को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में CM फडणवीस विधानसभा में इस बात की घोषणा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार धनंजय मुंडे का इस्तीफा लेकर उनके पीए प्रशांत जोशी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पहुंचे थे। इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि धनंजय मुंडे ने मुझे इस्तीफा दिया है। मैंने इस्तीफा स्वीकार किया है। ऐसे में अगली कार्यवाही के लिए राज्यपाल के पास इस्तीफा भेज दिया है।

संतोष देशमुख की हत्या मामले में एक्शन मोड में पुलिस

वहीं धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने की पृष्ठभूमि में CM देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था। इस मामले में बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है। इसमें हत्या की दिल-दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हत्या के आरोप में अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार संतोष देशमुख हत्या मामले में धनंजय मुंडे के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है।

दरअसल, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सभी आरोपी धनंजय मुंडे के करीबी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव काफी बढ़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर NCP के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में संतोष देशमुख हत्या के मुद्दे पर चर्चा हुई है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=VRDkVm9d3Q0

Related Articles

Back to top button