CO अनुज चौधरी के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी ने बोला हमला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान पर बवाल मच गया है। जानकारी के अनुसार CO अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। अनुज चौधरी ने आगे कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। अब इसे लेकर CO अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने जमकर निशाना साधा है।
अनुज चौधरी के बयान से मचा बवाल
विपक्षी दलों ने इस बयान की निंदा की है और चौधरी पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में उनका कहना है कि उनका यह बयान पक्षपातपूर्ण है और एक अधिकारी के लिए यह शोभा नहीं देता। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला संभल कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक के बाद का है। यह बैठक होली और रमजान के पाक महीने में जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण आयोजित की गई थी।
https://x.com/ANI/status/1897653717870190688
इसके अलावा संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘होली साल में एक बार आने वाला त्यौहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो उसे उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें खुले विचारों वाला होना चाहिए, क्योंकि त्योहार एक साथ मनाने के लिए होते हैं।’ चौधरी ने सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण त्योहारों को सुनिश्चित करने के लिए एक महीने से विभिन्न स्तरों पर शांति समिति की बैठकें चल रही हैं।
सपा प्रवक्ता ने अनुज चौधरी पर साधा निशाना