सीएम MK स्टालिन का बड़ा फैसला, तमिलनाडु बजट के लिए रुपये का सिंबल हटाया

4PM न्यूज़ नेटवर्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बड़ा फैसला लिया है। इस बीच सीएम स्टालिन ने हिंदी विरोध की हदें पार करते हुए तमिलनाडु बजट 2025-26 के लिए रुपये का सिंबल ही हटा दिया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विनाशकारी नागपुर योजना करार दिया और दोहराया कि राज्य इसे स्वीकार नहीं करेगा, भले ही केंद्र सरकार 10,000 करोड़ रुपये प्रदान करे।आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु बजट 2025-26 के लिए अपने पहले के लोगो में रुपये के प्रतीक को बदलकर अब तमिल भाषा का प्रतीक शामिल किया है। बता दें कि स्टालिन लगातार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने रुपये सिंबल भी बदल दिया।
आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार शुक्रवार 14 मार्च की तारीख को राज्य का बजट पेश करने जा रही है। इस बजट को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बजट के Logo में रुपये के आधिकारिक सिंबल ₹ की जगह तमिल भाषा में ரூ सिंबल का प्रयोग किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सीएम एमके स्टालिन ने तमिल में लिखा- “समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए तमिलनाडु का व्यापक विकास सुनिश्चित करना।”
महत्वपूर्ण
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEP को स्वीकार करने के लिए राज्य को ब्लैकमेल किया।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि तमिलनाडु इसे स्वीकार नहीं करेगा।
- स्टालिन ने कहा, मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि हम आपकी विनाशकारी नागपुर योजना को स्वीकार नहीं करेंगे।