यूपी में 32 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में मंगलवार (18 March) को बड़ा बदलाव हुआ है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने 32 IPS अधिकारियों ट्रांफसर किया है। इसके अलावा कई प्रमोशन पाकर आईपीएस बने अफसरों को भी तैनाती मिली है। आपको बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह यूपी के पुलिस तंत्र व्यापक फेरबदल करते हुए एकमुश्त 32 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।
इसके तहत पूर्वांचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी जनपद में दो अहम बदलाव किए गए हैं। चंदौली के SP/ASP अनिल कुमार यादव को पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में DCP की जिम्मेदारी दी गई है। CM Yogi के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय से जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया यानी हटा दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात DIG/कमिश्नर सूर्यकांत त्रिपाठी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर सर्दिस मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से DCP हृदेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। इसी क्रम में देवेंद्र कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, शाहजहांपुर भेजा गया है। आयुष श्रीवास्तव को सहायक पुलिस अधीक्षक, जौनपुर से अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, जौनपुर की जिम्मेदारी मिली है। आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, झांसी से सहायक पुलिस अधीक्षक, संभल की जिम्मेदारी दी गई है।