12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी हो चुकी है। 9 महीने और 14 दिन तर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर समय बिताने के बाद सुनीता ने धरती पर कदम रखा। जब वो कैप्सूल से बाहर आईं तो उनके चेहरे पर मुस्कान था। कैप्सूल से बाहर निकलने के बाद रिकवरी टीम के दो सदस्यों ने मिलकर उन्हें स्ट्रेचर पर बैठाया।
2 नागपुर हिंसा मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. उपद्रवियों में से ज्यादातर लोग पास के ही मस्जिद में इफ्तार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि कईयों ने नमाज पढ़ने के बाद इफ्तारी की और फिर हिंसा करने लिए सड़क पर उतर गए. पुलिस जांच कर रही है कि मस्जिद पर किसी ने इकट्ठा हुए भीड़ को बरगलाया था क्या और बरगलाने के लिए क्या कहा गया था.
3 राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य की मस्जिदों और अन्य जगहों पर लाउडस्पीकर के खिलाफ दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पार्टी के विधायक की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि हम संस्कार और संस्कृति को मानने वाले लोग हैं. राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने यह बयान उस समय दिया जब मीडियाकर्मियों ने बालमुकुंद आचार्य के बयान को लेकर उनसे सवाल पूछे.
4 उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर चर्चा हो सकती है। लगभग एक दर्जन भाजपा विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
5 एआईसीसी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “बैठक में एआईसीसी अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई, जो 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है। 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और 9 तारीख को एआईसीसी अधिवेशन होगा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठकों की श्रृंखला, जो 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में निर्धारित है।”
6 नशे के खिलाफ पंजाब में आप सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में नशे, भ्रष्टाचार तथा संगठित अपराध के खिलाफ आरपार की लड़ाई की घोषणा कर दी है। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि यदि जान प्यारी है तो तुरंत पंजाब छोड़ दें। एक अप्रैल से नशीली दवाओं के खिलाफ पंजाब में जन आंदोलन चलाया जाएगा।
7 सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इसकी जानकारी देते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों के साथ इस अहम बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। बाघों के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश में एक नए टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी गई है।
8 सीएम रेखा गुप्ता इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह दिल्ली को संवार रही हैं…हाल ही में एयरोसिटी-तुगलकाबाद रूट पर दिल्ली मेट्रो का सबसे अहम काम पूरा हुआ है जिसके बाद सीएम रेखा यहां पहुंची… माथे पर हेलमेट…शरीर पर सेफ्टी जैकेट के साथ उन्होंने इस निर्माणाधीन मेट्रो का जायजा लिया…इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने DMRC को बधाई दी।
9 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर ली हैं। नेताओं की लगातार रैलियां आयोजित हो रही हैं। ऐसे में अमित शाह ने बिहार चुनाव की कमान संभाली है। यह माना जा रहा है कि 29-30 मार्च को शाह बिहार दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार में राजग में एकजुटता का संदेश देंगे। राजग के एकजुट होकर चुनाव लड़ने और एक-दूसरे के लिए चुनाव प्रचार करने पर जोर देंगे।
10 इन दिनों वक़्फ़ संशोधन विधेयक को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार को हितधारकों के बीच न्यूनतम आम सहमति बनाने और उनके मुद्दों का समाधान करने की जरूरत है।