पत्नी से परेशान होकर दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारी ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली में आत्महत्या की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व सब इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है। अधिकारी ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह घर में अकेला था। मृतक की पहचान नरेंद्र छिकारा के तौर पर हुई हैं। वे अपने मकान में अकेले रह रहे थे। उनकी आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने बहादुरगढ़ में सेक्टर-6 स्थित मकान नंबर 1155 में गोली मारकर आत्महत्या की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नरेंद्र छिकारा (54) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बामडोली गांव के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि खुद को गोली मारने से पहले नरेंद्र छीकारा ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया। वीडियो में उन्होंने पत्नी, बेटा, बेटी, ससुर और अपने साढू को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, नरेंद्र, बड़ी बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से भी परेशान था। घरवालों के साथ छूटने से नरेंद्र तनाव में था। पत्नी द्वारा धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने से भी वह परेशान था। नरेंद्र का एक बेटा और 2 बेटियां हैं।