लखनऊ, बेंगलुरु, दिल्ली और पंजाब की नजर पहले खिताब पर

- एलएसजी को मिला पंत-जहीर का साथ तो अक्षर और बदानी बदलेंगे दिल्ली की किस्मत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। आईपीएल-18 में खेल रही 10 में से छह टीमें ऐसी हैं, जिन्हें इस ट्रॉफी को जीतने का गौरव हासिल हो चुका है, लेकिन चार टीमें ऐसी हैं, जिन्हें अब तक खिताबी जीत नसीब नहीं हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स ने अब तक आईपीएल नहीं जीता है। चारों टीमों ने सिर्फ अपने कप्तान ही नहीं बदले हैं बल्कि टीम और कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव किया है।
यह देखना होगा कि इन चारों टीमों का हर क्षेत्र में किया गया बदलाव रंग लाएगा या नहीं। लखनऊ ने ऋ षभ पंत को टीम का नया कप्तान बनाया है। वहीं लखनऊ के पास मेंटर के रूप में दिग्गज जहीर खान हैं। जस्टिन लेंगर हेड कोच की भूमिका में बरकरार रखे गए हैं। दिल्ली ने अक्षर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी, पोंटिंग की जगह हेमांग बदानी को उन्होंने नया हेड कोच नियुक्त किया है। आरसीबी ने रजत पाटीदार के रूप में नया कप्तान चुना। पंजाब ने अय्यर को कप्तानी सौंपी है। यही नहीं रिकी पोंटिग को हेड कोच बनाया है।
बदल सकता है केकेआर-लखनऊ मैच का कार्यक्रम
मुंबई। कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यहां ईडन गार्डन में 6 अप्रैल को होने वाले मैच के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। पुलिस ने रामनवमी उत्सव के कारण मैच को सुरक्षा के मद्देनजर मंजूरी प्रदान नहीं की है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने स्थानीय पुलिस के साथ दो दौर की बातचीत के बाद इस बात की पुष्टि की है कि अभी पुलिस ने इस मैच के लिए अनुमति नहीं दी है। गांगुली ने कहा, बिना पुलिस सुरक्षा के 65 हजार दर्शकों की भीड़ का प्रबंधन नामुमकिन हो जाएगा। हमने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। पिछले साल भी रामनवमी को होने वाले मैच केकेआर-राजस्थान का कार्यक्रम बदला गया था। केकेआर और लखनऊ के बीच मैच में अच्छी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। वहीं, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहले घोषणा की थी कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके कारण पूरे राज्य में सुरक्षा की आवश्यकता बढ़ गई है।