अडानी और पीजीटीआई मिलकर लॉन्च करेंगे गोल्फ चैंपियनशिप

दांव पर लगेगी 1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि

  • टूर्नामेंट 1 से 4 अप्रैल तक जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट में होगा आयोजित
  • अडानी ग्रुप और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया ने की अडानी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2025 की घोषणा
  • खेल को आम लोगों तक पहुंचाना है मकसद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। अडानी ग्रुप ने भारत में पेशेवर गोल्फ की दुनिया में कदम रखते हुए अडानी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2025 के शुभारंभ की घोषणा की है। यह आयोजन प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के सहयोग से किया जा रहा है, जो भारत में पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक संस्था है। इस पहल का उद्देश्य गोल्फ को ज़्यादा सुलभ बनाना, इसे मुख्यधारा के खेल के रूप में स्थापित करना और भारत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है।
पहला टूर्नामेंट 11 साल बाद जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। पीजीटीआई के सीईओ, अमनदीप जोहल ने इस टूर्नामेंट को पीजीटीआई के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा यह सहयोग हमारे टूर का दर्जा और ऊंचा करेगा। हम अडानी ग्रुप का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमारे विजऩ को साझा किया है। आकर्षक पुरस्कार राशि, बेहतरीन खेल परिस्थितियों और शीर्ष खिलाडिय़ों की भागीदारी के साथ, यह टूर्नामेंट एक यादगार गोल्फ सप्ताह बनने वाला है।

पेशेवर गोल्फ के समर्थन के लिए अडानी ग्रुप का धन्यवाद : कपिल

पीजीटीआई के अध्यक्ष, क्रिकेट लीजेंड कपिल देव ने कहा कि भारत में पेशेवर गोल्फ को समर्थन देने के लिए अडानी ग्रुप का धन्यवाद। अडानी जैसा बड़ा औद्योगिक समूह हमारे साथ है, इससे हमें ऐसे खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे। मुझे विश्वास है कि टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में गोल्फ प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते नजऱ आएंगे। पीजीटीआई इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ पीजीए टूर का सदस्य है और यह इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन से भी संबद्ध है।

इसका उद्देश्य वैश्विक गोल्फ चैंपियनों की नई पीढ़ी को तैयार करना : प्रणव

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक, प्रणव अडानी ने कहा कि हमें कपिल देव जी और पीजीटीअई के साथ साझेदारी करने की खुशी है, ताकि भारत में पेशेवर गोल्फ के विकास में योगदान दे सकें। हमारा लक्ष्य भारत से विश्व स्तरीय गोल्फ चैंपियन तैयार करना है। हम इस खेल को अधिक सुलभ बनाने और प्रशिक्षण व खेलने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अडानी समूह के बारे में बताते हुए जानकारी दी गई कि अहमदाबाद मुख्यालय वाला अडानी समूह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ व्यावसायिक समूह है, जिसके कारोबार में ऊर्जा, यूटिलिटी, परिवहन, धातु, सामग्री और उपभोक्ता क्षेत्र शामिल हैं।

अहमदाबाद में बनेगी अडानी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी

29 मार्च 2025 को अहमदाबाद के बेलवेदर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में टूर्नामेंट से पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पाँच शीर्ष पीजीटीआई पेशेवर खिलाड़ी 50 बच्चों के लिए एक गोल्फ क्लिनिक का आयोजन करेंगे। ये बच्चे अडानी इंटरनेशनल स्कूल से होंगे। इस आयोजन में पीजीटीआई अध्यक्ष कपिल देव भी उपस्थित रहेंगे और अडानी ग्रुप तथा पीजीटीआई के साझा उद्देश्य भारतीय गोल्फ प्रतिभा के विकास को रेखांकित करेंगे। साझेदारी के तहत अहमदाबाद के बेलवेदर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में एक संयुक्त अडानी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी की भी स्थापना की जाएगी। यह पहल अडानी ग्रुप की ग्रासरूट विकास की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और भारत के 2036 ओलंपिक बोली के प्रयासों को भी समर्थन देती है।

Related Articles

Back to top button