राजधानी लखनऊ में आज कोरोना के 12 नए मामले सामने आए
Today 12 new cases of corona were reported in the capital Lucknow.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एक परिवार के तीन सदस्यों के अलावा अलग-अलग इलाकों के बाकी नौ मरीज हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित के संपर्क में आने वालों में बीमारी का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाहर जाने से पहले कोरोना की जांच कराने वाले पांच लोगों में वायरस मिला है।
इसमें चार पुरुष व एक महिला शामिल है। मां वैष्णो देवी की यात्रा से लौटे एक शख्स की तबीयत खराब हुई। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं अलीगंज निवासी एक महिला को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम व बुखार हुआ। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी संक्रमितों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। अब तक 200 से अधिक लोगों के नमूने एकत्र किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित होम आईसोलेशन में है। कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है। बाहर से आये लोगों के नमूनों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं।