12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। वहीं इसी बीच दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने बजट पर चर्चा के लिए कम समय रखे जाने को लेकर पत्र लिखा है. आतिशी ने कहा कि बजट में ऐसा क्या है जो सरकार छुपाना चाह रही है. बजट पर बस एक घंटे ही चर्चा क्यों? पहले इकॉनमिक सर्वे पेश नहीं किया, अब सरकार बजट पर चर्चा क्यों नहीं कराना चाहती.
2 आप नेता अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब की राजनीति में रूचि दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच उन्होंने पंजाब में नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है. अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा. साथ ही कहा कि “अब नशे का एक भी विक्रेता या सप्लायर बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी की सरकारों में पंजाब को उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ के नाम से बदनाम किया था. अब लोग मिलकर ‘बदलता पंजाब’ बना रहे हैं”.
3 पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज आम आदमी पार्टी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। महिलाओं को एक हजार रुपये देने के वादे पर सबकी नजर रहेगी। लेकिन क्या सरकार 3.78 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ के साथ यह कर पाएगी? बजट में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर नशे के खिलाफ अभियान शिक्षा और सोलर एनर्जी पर भी फोकस रहने की उम्मीद है।
4 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में तीखी नोक-झोंक हुई जो की अब चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसपर अब तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है उन्होंने एक्स पर लिखा है, “आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी का भरे सदन में अपमान करना अत्यंत निंदनीय है. बिहार की भूमि माता सीता की जननी है. बिहार का मुखिया ही जब महिलाओं के लिए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करेगा तो बिहार का इस से बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा.”
5 जेसीपी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने जो कहा है वो देश के अल्पसंख्यकों में भ्रम पैदा करने वाला है। सरकार इसमें संशोधन इसलिए करना चाहती है ताकि इस कानून को कैसे और बेहतर बनाया जा सके। वक्फ कानून में संशोधन करके इसका फायदा अल्पसंख्यकों को, खास तौर पर गरीबों को कैसे मिल सके सरकार का यही प्रयास है।
6 आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामले पर बोलते हुए, भाजपा पश्चिम बंगाल महासचिव प्रियंका टिबरेवाल ने सत्तारूढ़ सरकार से सामूहिक बलात्कार की जांच के बारे में सवाल किया। उन्होंने कहा, “हर किसी के मन में यह सवाल था कि यह सामूहिक बलात्कार था या नहीं, कोई संदिग्ध जांच हुई थी या नहीं, कोई कवर-अप हुआ था या नहीं, और अगर सब कुछ हुआ था, तो इस अपराध के पीछे कौन लोग हैं?
7 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवासों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह तड़के शुरू हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। खबर यह भी है कि सीबीआई की एक टीम ने आईपीएस अफसरों के घर भी दबिश दी है। केंद्रीय एजेंसी ने आईपीएस आरिफ शेख के आवास पर भी तलाशी ली है।
8 सुप्रीम कोर्ट ने 454 पेड़ों को काटने वाले शख्स पर भारी जुर्माना लगाया है। अपनी सख्त टिप्पणी में शीर्ष अदालत ने इस कृत्य को हत्या से भी बुरा बताया है। केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति ने अपनी रिपोर्ट में हर पेड़ के बदले एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। इसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
9 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के कपड़ा उद्योग को मजबूत करने के उद्देश्य से हरियाणा आत्मनिर्भर नीति को 18 दिसंबर, 2026 तक बढ़ाने की घोषणा की। यह निर्णय, जो पिछली सीमाओं को हटाता है, हरियाणा के दूसरे सबसे बड़े उद्योग को महत्वपूर्ण बढ़ावा देगा, जिससे पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा, “पानीपत में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
10 बीते मंगलवार झारखंड कैबिनेट की हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इनमें से एक फैसला मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ा है। अब इस योजना के तहत अप्रैल से केवल उन्हीं महिलाओं को राशि दी जाएगी जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं। इसके अलावा राज्य कैबिनेट ने प्रशाखा पदाधिकारियों को मिलने वाली पदोन्नति के लिए नियमावली से सीमित परीक्षा के नियम को शिथिल करने का भी फैसला लिया है।