जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में यह ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है
This bridge is 1,315 meters long in Reasi district of Jammu and Kashmir.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने चिनाब पुल के आर्च की तस्वीरें सामने आई हैं, यह ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है, ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जो कि एफ़िल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। इसकी नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर है। स्ट्रेटजिक महत्व के इस ब्रिज के बन जाने से अब पूरी कश्मीर घाटी देश बाक़ी हिस्सों से जुड़ जाएगी।
दरअसल ये ब्रिज जम्मू के ऊधमपुर से लेकर कश्मीर के बारामूला तक बन रही रेल लाईन यूएसबीआरएल प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। इस रेल लाईन के बन जाने से भारतीय सेना को भारत चीन बॉर्डर तक पहुंचने में न सिर्फ़ सहूलियत होगी बल्कि चार से पांच घंटे की बचत भी होगी।
इसके अलावा स्टील -20 डिग्री तक के तापमान और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को भी झेल सकता है। इस रेल लिंक के लिए तैयारियां साल 2002 में शुरू हुई थी. इसके शुरुआती प्लान में कश्मीर के बारामूला जिले को नई दिल्ली से जोड़ना था। इस प्रोजेक्ट को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मंजूरी दी गई थी, लेकिन मौसम और कॉन्ट्रैक्ट के मुद्दों की वजह से इसमें देरी होती गई।