शादी में हल्दी की रस्म में पहनें ऐसे आउटफिट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हल्दी की रस्म भारतीय शादी की सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र रस्मों में से एक है। इसे शादी से एक या दो दिन पहले मनाया जाता है, जहां दूल्हा और दुल्हन को हल्दी का लेप लगाकर शुभकामनाएं दी जाती हैं। हल्दी को पवित्र और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, जो दूल्हा-दुल्हन के सौभाग्य को बढ़ाता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक और स्किन ग्लो बढ़ाने वाले तत्व होते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं। ये रस्म दूल्हा-दुल्हन को बुरी नजर से बचाने के लिए की जाती है। इस रस्म में लोग खूबसूरत तरह से तैयार होते हैं। यदि आप भी अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो यहां हम आपको हल्दी की रस्म में तैयार होने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
हेयरस्टाइल और मेकअप
हल्दी में अलग हेयर स्टाइल के लिए मेसी बन, ब्रेडेड हेयरस्टाइल, या ओपन वेवी हेयर बनाएं। इसके साथ मिनिमल और ग्लोइंग मेकअप रखें, पीच या न्यूड टोन बेस्ट रहेंगे। बिंदी और काजल से लुक को पूरा करें। अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने लहराते बालों में घूमना पसंद करते हैं तो निस्संदेह सबसे अच्छा विकल्प ओपन हेयरस्टाइल के अलावा और कुछ नहीं होगा। खुले बालों के लिए सामान्य हेयरस्टाइल के बजाय कई ऐसे लुक आजमाने चाहिए जो आप पर और अधिक सूट करें।
हल्दी लुक के लिए बेस्ट ज्वेलरी
हल्दी में हैवी ज्वेलरी की बजाय हल्की, खूबसूरत और फ्लोरल ज्वेलरी ज्यादा अच्छी लगती है। यदि फ्लोरल ज्वेलरी कैरी करनी है तो असली फूलों का गजरा, फूलों की नेकलेस, हाथफूल, मांग टीका कैरी करें। इसके अलावा यदि गोटा-पट्टी ज्वेलरी पहननी है तो लाइटवेट और ट्रेडिशनल लुक के लिए इसका चयन करें। आजकल को हल्दी के कार्यक्रम के लिए ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी। इस तरह की ज्वेलरी घर पर भी बनाई जा सकती है या बाजार से जाकर भी खरीदी जा सकती है। इससे लुक अच्छा नजर आएगा।
इंडो-वेस्टर्न लुक करें कैरी
यदि आप इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करना है तो क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ केप या जैकेट पहनें। आप चाहें तो खूबसूरत से कुर्ता के साथ धोती पैंट पहनें। इसके अलावा आप प्लाजो और लॉन्ग कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न आउटफिट आपको आपकी पसंद के हिसाब से बजट में भी मिल जाएंगे। ध्यान रखें कि ये जरूरी नहीं है कि हल्दी की रस्म में आपको पीले कपड़े ही पहनने हैं। अब लड़कियां अलद रंग कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो आप को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकते हैं। क्योंकि यह देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं और आपको इंडो वेस्टर्न लुक भी देगा।
ट्रेडिशनल लुक करें कैरी
हल्दी में पीले रंग का कपड़ा पहनना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि पीला रंग खुशी समृद्धि और ऊर्जा का प्रतिक होता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन स्टाइलिश येलो आउटफिट्स पहनना चाहती हैं। यदि आपको हल्की की रस्म में एथनिक लुक कैरी करना है तो हल्की कढ़ाई और फ्लोई फैब्रिक वाला लहंगा पहनें। लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो हल्का और स्टाइलिश शरारा सूट कैरी करें। ये ऐसा ऑप्शन है जो कम्फर्टेबल भी रहेगा। खूबसूरत सी हल्की साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। आजकल बनारसी, सिल्क या गोटा-पट्टी वर्क वाली साड़ी ट्रेंड में है। यह आउटफिट कैरी करने पर आप काफी ट्रेडिशनल और एलिगेंट लगेंगी। यह आउटिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
ऐसी फुटवियर लगेंगी अच्छी
यह शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में महिलाएं अपने फुटवियर के चुनाव को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। यदि लुक को मिनिमल रखा है तो पैरों में मोजरी, फ्लैट सैंडल या कोल्हापुरी चप्पल कैरी करें। बहुत सी लड़कियों को हील्स ही पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप हल्की वेस्टर्न हील्स कैरी कर सकती हैं।


